अन्य

मुख्यमंत्री नायब सिंह से सैनी से मिलेगी तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति

एडवोकेट ओ.पी. कोहली की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से मिलेगा समिति का प्रतिनिधिमंडल, 2.2 कि.मी. का रोड मंजूर करने के लिए जताएगा सीएम का आभार

एंटिक ट्रुथ | हिसार

तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति की एक बैठक समिति अध्यक्ष ओ.पी. कोहली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हिसार आगमन पर तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंत्री एडवोकेट ओ.पी. कोहली की अध्यक्षता में उनसे मिलेगा। एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गत 25 जून को 2.2 कि.मी. का रोड की कार्यवाही तुरंत शुरू करवाने के निर्देश दिए थे और उसके बाद डॉ. कमल गुप्ता नागरिक उड्डयन एवं स्वास्थ्य मंत्री, रणबीर गंगवा डिप्टी स्पीकर हरियाणा विधानसभा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने धरने पर पहुंचकर जल्द रोड बनवाने का आश्वासन दिया था जिस पर ग्रामीणों ने 505 दिनों तक चले अपने धरने को समाप्त कर दिया था। कोहली ने बताया कि हम सीएम से मिलकर रोड को मंजूर करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताएंगे क्योंकि पिछले काफी लंबे समय से रोड मामला लटका हुआ था जिसकी फाइल उन्होंने तुरंत चलावकर ग्रामीणों को राहत देने का काम किया है। इसके साथ ही समिति मुख्यमंत्री से रोड की जमीन को पीडब्ल्यूडी विभाग को ट्रांस्फर करने संबंधी एक ज्ञापन सौंपेगी ताकि जल्द से जल्द रोड का निर्माण शुरू हो सके और ग्रामीणों को शीघ्र इसका लाभ मिल सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button