हिसार

सूर्य नगर, शिव कालोनी व वार्ड 10 में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सिएशन से मिला प्रतिनिधिमंडल

हिसार संघर्ष समिति व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी मिले जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सिएन से, पत्र सौंप समस्या दूर करने की मांग उठाई

एंटिक ट्रुथ | हिसार

शहर के सूर्य नगर गली नं. 2, 3, 11, 12, 15, 21, शिव कालोनी, वार्ड 10 में व्याप्त सीवरेज ब्लॉकेज व जलभराव की समस्या को लेकर हिसार संघर्ष समिति के प्रधान जितेंद्र श्योराण सतबीर खान, संजीव भोजराज, अजीत एमसी, राजेश बडग़ुज्जर तथा संदीप के साथ जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सिएन बलकार रेड्डू से मिले और उन्हें उपरोक्त क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अगवत करवाया। जितेंद्र श्योराण ने बताया उक्त क्षेत्रों में सीवरेज ब्लॉकेज व जलभराव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। पूरे क्षेत्र में सीवरेज का बदबूदार गंदा पानी गलियों में खड़ा है जिससे वहां मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। इसलिए जन स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द से इस समस्या का समाधन कर क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने का काम करे। एक्सिएन रेड्डू ने एक-दो दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
श्योराण ने कहा कि इसके साथ ही बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में तथा सैक्टर के खाली पड़े प्लॉट्स में भी जलभराव हो गया है जिससे वहां मच्छर पनप रहे हैं और खाली प्लॉट्स में जगह-जगह कांग्रेस घास व खरपतरवार उग आई है उसका भी समाधान करवाया जाए। नहीं तो लोग बीमारियों की चपेट में जा आएंगे। शहर की कई कालोनियों में भी बरसात के चलते जलभराव व सीवरेज की समस्या उत्पन्न हो गई है इसलिए पूरे शहर में जहां भी सीवरेज व जलभराव की समस्या है उसे ठीक करवाया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button