हरियाणा

कहीं हिसार में जहाज उतरने से तो नहीं धंस रही हैं हिसार की सडक़ें : हनुमान ऐरन

जहाज के सपने दिखाने की बजाय शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं ही उपलब्ध करवा दे भाजपा नेता एवं सरकार : हनुमान ऐरन

एंटिक ट्रुथ | हिसार

नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन ने कहा कि भाजपा के नेता व सरकार लोगों को हवाई जहाज के बड़े-बड़े सपने दिखाने की बजाय हिसार की जनता को उसकी मूलभूत सुविधाएं ही उपलब्ध करवा दे तो बड़ी बात है। शहर में मामूली सी बरसात होते ही सडक़ें तालाब बन जाती हैं। पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। अग्रसेन कालोनी घोड़ा फार्म रोड पर सडक़ के बीचों-बीच बना लगभग 20 फिट गहरा गड्ढा प्रशासन व सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है। गनिमत यह रही कि इसकी वजह से किसी प्रकार का जान-मान का नुकसान नहीं हुआ परंतु इतना बड़ा गड्ढा बन जाने से आस-पास की बिल्डिंग्स को खतरा पैदा हो गया है। इससे भी बड़ी हैरानी के बात ये है कि शहर के कैबिनेट मंत्री व हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता के आवास के 100 मीटर के दायरे में इस तरह के चार गड्ढे अब तक हो चुके हैं। जिसमें पहला गड्ढा घोड़ा फार्म रोड फाटक पर हुआ जिसके चलते 4 तक फाटक बंद रहा। दूसरा गड्ढा मिलेनियम पैलेस के पीछे वाली रोड पर जिसे ठीक करने में डेढ़ साल का समय लग गया। तीसरा संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर वाली गली में सीवरेज के नाले में बना जिसे 6 महीने में ठीक किया गया और अब घोड़ा फार्म रोड पर ही यह एक और गड्ढा बन गया है।
हनुमान ऐरन ने गत दिवस हिसार में हवाई जहाज के ट्रायल पर तंज कसते हुए कहा कि कहीं शहर में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हवाई जहाज के उतरने से तो नहीं हो गए हैं। पिछले 10 साले से हिसार एयरपोर्ट पर ट्रायल चल रहे हैं दर्जनों बार इसका उद्घाटन हो चुके हैं। 90 सीटर विमान का ट्रायल किया जाना था लेकिन 20 सीटर विमान का ट्रायल करके यहां के नेता खुशी के आंसु बहा रहे हैं। ऐरन ने कहा कि शहर के हालात देखकर भाजपा नेताओं को शर्म आनी चाहिए क्या इसी के लिए जनता ने उन्हें विधायक बनाया था कि उनका शहर में जीना ही दूभर हो जाए। शहर का अर्बन एस्टेट, दिल्ली रोड, सूर्य नगर अंडर पास सहित शहर के अनेक ऐसे इलाके हैं जहां थोड़ी बरसात से ही शहर में पानी भर जाता है। इसके अलावा जगह-जगह ब्लाक पड़े सीवरेज, शहर में सफाई व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, बिजली के कटों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। प्रोपर्टी टैक्स, प्रोपर्टी आईडी जैसे कामों के लिए लोग ऑफिसों के धक्के खा रहे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है और भाजपा सरकार के नेता झूठे वादे व जुमले पर जुमले दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश और हिसार के हालात बदलेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button