अन्य

ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री ‘श्रेष्ठ प्रतिभा ज्योतिष सेवा’ अवार्ड से सम्मानित

एंटिक ट्रुथ | हिसार

उचाना मंडी के पंडित नेकीराम विचार मंच व ब्राह्मण सभा उचाना के सयुंक्त तत्वावधान में पुस्तक लोकार्पण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन ब्राहण धर्मशाला में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी व चेयरमैन अंतर्राष्ट्रीय वैदिक पीठ व जय माता कॉलेज ऑफ एजुकेशन  सुरेन्द्र कौशिक बनभौरी ने शिरकत की तथा अध्यक्षता डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी डायरेक्टर हरियाणा साहित्य एंव सस्कृति अकादमी पंचकुला ने की। सम्मान समारोह में अति विशिष्ट एंव सम्मानित अतिथि के तौर पर हिसार से अंतर्राष्ट्रीय डॉ. बलजीत शास्त्री को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का ब्राह्मण सभा उचाना के प्रधान ऋषिराम शर्मा डूमरखां व सभा के महासचिव कर्मचन्द शर्मा उचाना खुर्द ने तिलक व अंगवस्त्र देकर विधिवत रूप से स्वागत किया। मूल रूप से जिला जींद काकड़ौद में जन्मे ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री को हाल ही में श्रीलंका में मिले गोल्ड मेडल व अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान-2024 और वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु उन्हें वैदिक ज्योतिष प्रतिभा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रीतु शर्मा एचसीएस, अभिषेक खटकड़ डीएसपी के परिजन, अनिल शर्मा प्रधान दाडऩ खाप, डॉ. बाबु राम बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक, डॉ. प्रीति शर्मा राजीव गांधी महाविद्यालय, लोक गायक चन्द्रभान शर्मा, महेन्द्र फौजी काकड़ौद, बलबीर नंबरदार, मा. आभेराम शर्मा, पूर्व डीएसपी शीशराम शर्मा, शिक्षाविद् महाबीर शास्त्री चेयरमैन सनराइज स्कूल भोंगरा, पंडित डिंपल भगत कुरुक्षेत्र व प्रसिद्ध हरियाणवी लोक गायक वेद प्रकाश अलिपुरिया मौजूद रहे। मंच संचालन का कार्य महान शिक्षक रामप्रसाद शास्त्री ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button