अन्य

सरकारी स्कूलों का बुरा हाल, माता-पिता अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए मजबूर : उमेश रतन शर्मा

इस बार प्रदेश की जनता बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बदलाव के लिए करेगी वोट : शर्मा

एंटिक ट्रुथ | हिसार

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के नेतृत्व में सातवीं महिला पंचायत नलवा विधानसभा के तलवंडी बादशाहपुर गांव में आयोजित की गई। पंचायत में शामिल सभी महिलाओं ने शिक्षा के नाम पर वोट देने की शपथ ली। उमेश ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज नलवा विधानसभा के स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं और बच्चों को राम भरोसे छोड़ दिया गया है। मीडिया ने इस बार की रिपोर्ट छापी है कि न तो सरकारी हस्पताल में वनटीलेटर है, न डाक्टर है और न ही दवाइयां है। इस सरकार ने लोगों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने के लिए मजबूर कर दिया है।
उमेश शर्मा ने लोगों से पूछा कि आप दिन-रात मेहनत करते हैं जो भी सामान खरीदते हैं उस पर टैक्स देते हैं। आप सबने अपनी खून-पसीने की कमाई से सरकार को टैक्स दिया है पर सरकार ने आपको बदले में क्या दिया?  आपको सरकार ने सिर्फ मजबूरी दी प्राइवेट स्कूल में बच्चे पढ़ाने की मजबूरी, प्राइवट अस्पताल में इलाज करवाने की मजबूरी, गड्ढों वाली सडक़ पर चलने की मजबूरी, महंगाई को झेलने की मजबूरी। जिस सरकार को आपने टैक्स का पैसा दिया उसी सरकार ने आपको मजबूर बना दिया। शर्मा ने कहा कि 2024 में अगर आप सब जाति धर्म की राजनीति छोडक़र इन सभी बुनियादी मुद्दों के साथ खड़े हो गए तो जिस प्रकार दिल्ली पंजाब में अच्छे स्कूल बने हैं वैसे ही हरियाणा में भी बनेंगे। जिस प्रकार दिल्ली में बेहतर इलाज मिलता है वैसे ही हरियाणा वालों को भी मिलेगा। बिजली-पानी फ्री दी जाएगी, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। आम आदमी पार्टी की सरकार आपको मजबूर नहीं बल्कि ख़ुशहाल व समृद्ध बनाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button