हरियाणा

भारत विकास परिषद् चन्द्रशेखर आजाद शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह एवं कृत्रिम अंग वितरण समारोह आयोजित

बच्चों ने शहीद चन्द्र शेखर आजाद पर आधारित नाटिका प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

एंटिक ट्रुथ | हिसार

भारत विकास परिषद् चन्द्रशेखर आजाद शाखा का वार्षिक दायित्व ग्रहण समारोह एवं कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम जहाज पुल स्थित जिला ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुखदा अस्पताल के निदेशक डॉ. अमित महता व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत शाखा की महिला सदस्यों द्वारा वन्दे मातरम् एवम् मंगलाचरण गान हुआ। इसके पश्चात अतिथि परिचय एवं उत्तरीय समर्पित कर अतिथियों का स्वागत किया गया। सुनील दत्त ने भाविप का सामान्य परिचय प्रस्तुत किया। इसके उपरांत कृत्रिम अंग वितरण का कार्यक्रम हुआ। छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर मार्मिक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। वहीं बच्चों ने शहीद चन्द्र शेखर आजाद पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित सभी जनों में देशभक्ति व देश सेवा के संदेश का संचार किया। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग ने सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई। अतिथि उद्बोधन व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम उपरांत प्रीतिभोज की व्यवस्था भी की गई थी। मंच का संचालन आचार्य पवन वत्स ने किया।
कृत्रिम अंग वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुखदा मल्टीस्पैशिलिटी हॉस्पिटल, हिसार के डायरेक्टर डॉ. अमित महता  तथा अति विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार समाज सेवी एवं विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार, सेवानिवृत लेक्चरर, व अध्यक्षता रामनिवास वर्मा, जिला समन्वयक भाविप, हिसार ने की। गरिमामयी अतिथि एच.के. शर्मा, संस्थापक गौड़ शिक्षण संस्थान की रही तथा कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख डॉ. रोहित सागु व डॉ. नवीन शर्मा रहे।
वहीं दायित्व ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि कुलदीप ट्रेडिंग कम्पनी के संस्थापक सज्जन शर्मा एवम् अति विशिष्ट अतिथि आर.के. जैन व विशिष्ट अतिथि प्राचार्य जोगेन्द्र सिंह मलिक रहे तथा अध्यक्षता कमलेश गर्ग प्रांतीय अध्यक्ष, भाविप हरियाणा पश्चिम ने की। दायित्व ग्रहण समारोह में गरिमामयी उपस्थिति राजकुमार भारद्वाज, प्रधान जिला ब्राह्मण सभा, हिसार की रही तथा कार्यक्रम के  प्रकल्प प्रमुख रामफल वशिष्ठ व मा. हवा सिंह थे। प्रांत अध्यक्ष कमलेश गर्ग ने रोहतास कुमार को शाखा अध्यक्ष, बंता सिंह को सचिव, सुरेश शास्त्री को कोषाध्यक्ष एवम् रीतू जोपीन को महिला प्रमुख की शपथ दिलवाई, इसी क्रम में दायित्व बोध पर अपना विषय रखते हुए ऋषिकुल विद्या मंदिर के डायरेक्टर रोहित लोमश ने कहा दायित्व को पद न मानकर उससे सम्बन्धित कार्य को लगन व पूर्ण समर्पण के साथ करना चाहिए।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के सेवानिवृत कार्यकारी अधिकारी आर.के. बेरवाल, अति विशिष्ट अतिथि छोटूराम जोपीन, विशिष्ट अतिथि खंड संसाधन अधिकारी विजय शर्मा रहे तथा  अध्यक्षता कंचन शर्मा,  प्रांतीय संयोजिका भाविप ह.प. (बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ने की। इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति साधुराम जाखड़ सदस्य हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की रही, जबकि  प्रकल्प प्रमुख सीमा दत्त व नेहा थे।
मुख्य अतिथि डॉ. अमित महता ने कहा कि जिस प्रकार से हम समाज में शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए सामाजिक योगदान देते हैं, उसी प्रकार से अनेक प्रकार की विकलांगताएं समाज में हैं, कोई समाज में आर्थिक रूप से विकलांग है तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए। कोई बीमार है, लाचार है तो यह भी एक तरह की विकलांगता है इसलिए हमें इस पर विचार करते हुए समाज में हर प्रकार की विकलांगता को दूर करने के लिए काम करना चाहिए।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ ने परिवार को मजबूत बनाकर समाज को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को इस तरह से तैयार करना होगा ताकि वे कल हमें एक सभ्य, सुसंकारित और मानवीय मूल्यों पर आधारित समाज व राष्ट्र का हिस्सा हों। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित गणमान्य जनों की खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष नरेश भारद्वाज, ललित अरोड़ा धीरज शर्मा, जगमोहन शर्मा, डॉ रोहित सागु, सतपाल शर्मा, सुनीता शर्मा, डॉ सुरेश कुमार, आशा शर्मा, डॉ. रेनू सागु, रामफल वशिष्ठ, निर्मला शर्मा, कौशल्या, अशोक वशिष्ठ,राकेश शर्मा, अशोक विश्नोई, रीटा शर्मा, राजेन्द्र अग्निहोत्री, मोहन शर्मा, संतोष देवी,शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button