हरियाणा

शिकायतकर्ता चेतन गर्ग ने सी.एम. विंडो के माध्यम से की थी आरोपियों पर कार्यवाही की मांग

शिकायतकर्ता ने सभा पदाधिकारियों, तत्तकालीन जिला रजिस्ट्रार, जिला पुलिस अधीक्षक व बैंक प्रबंधक के विरुद्ध इस्तगासा किया दायर

एंटिक ट्रुथ | हिसार

आध्यात्मिक गीता ज्ञान प्रचारिणी सभा गीता भवन मोहल्ला रामपुरा हिसार कार्यकारिणी के पदों पर असंवैधानिक रूप से आसीन पदाधिकारियों ऊषा बख्शी प्रधान, दयानंद बंसल जनलर सैक्रेटरी व गगन ओबेराय ट्रैजरर के खिलाफ अर्बन एस्टेट निवासी चेतन गर्ग द्वारा सी.एम. विंडो में दर्ज शिकायत पर जिला रजिस्ट्रार कार्यालय ने कार्यवाही शुरू कर दी है। अब उक्त पदाधिकारियों पर विभाग द्वारा कानूनन कार्यवाही निश्चित है। शिकायतकर्ता अर्बन एस्टेट चेतन गर्ग ने बताया कि गीता ज्ञान प्रचारिणी सभा गीता भवन मोहल्ला रामपुरा में उक्त पदाधिकारी सोसायटी एक्ट की उल्लंघना करते हुए हरियाणा रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन ऑफ सोसायटीज, अधिनियम (2012) की धारा 33(5) के अंतर्गत गवर्निंग बॉडी की जिला रस्ट्रिार से बिना स्वीकृति के ही बिना किसी संवैधानिक चुनाव के स्वयं ही सभा के पदों पर आसीन होकर सभा को असंवैधानिक रूप से चला रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने कार्यवाही से संबंधित एक शिकायत 15 जनवरी 2024 को सी.एम. विंडो में दी थी जिसकी तत्कालीन जिला रस्ट्रिार ज्ञानचंद लांग्यान द्वारा झूठी व गलत एक्शन टेकर रिपोर्ट (एटीआर) सी.एम. विंडो पोर्टल पर अपलोड कर दी। जिला उपायुक्त के सख्त आदेश थे कि ए.टी.आर. पर शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर संतुष्ट अथवा असंतुष्ट दोनों ही परिस्थितियों में होने चाहिएं लेकिन तत्कालीन रजिस्ट्रार ज्ञानचंद लांग्यान ने शिकायत पर उनके हस्ताक्षर ही नहीं करवाए और मन मुताबिक झूठी बनाकर दे दी गई। चेतन गर्ग ने विभाग की रिपोर्ट पर अपना पक्ष रखते हुए पुन: 26.3.2024 को सी.एम. विंडो में शिकायत दी।
चेनत गर्ग ने बताया कि हाल ही में नव नियुक्त जिला रजिस्ट्रार गौरव शर्मा ने मामले को गंभीरता को लिया और अब जिला रजिस्ट्रार कार्यालय ने उनकी शिकायत पर कार्यवाही अमल में लाते हुए शिकायतकर्ता को जवाब दिया है कि वर्तमान में सभा की कोई गवर्निंग बॉडी वर्किंग में नहीं है जिससे स्पष्ट हो जाता है कि  सभा के उक्त पदाधिकारी अवैध एवं गैर कानूनी ढंग से पदों पर आसीन हैं। उन्होंने बताया कि सीएम विंडो में दी गई उनकी शिकायत पर 11 जून मंगलवार को एसडीएम कार्यालय हिसार द्वारा पुन: सुनवाई होगी जिसके लिए उन्हें एसडीएम कार्यालय में बुलाया गया है।
चेतन गर्ग ने कहा कि अब उन्होंने 4 मई 2024 को तत्कालीन जिला रजिस्ट्रार ज्ञानचंद लांग्यान के खिलाफ झूठी रिपोर्ट देने पर ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट, हिसार की अदालत में इस्तगासा दायर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एसपी हिसार को भी इस संबंध में कार्यवाही के लिए लिखा था और लेकिन कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने एसपी हिसार के खिलाफ भी इस्तगासा दायर कर दिया है। चेतन गर्ग ने बताया कि यहां यह भी उल्लेखनीय है कि भारतीय स्टेट बैंक की रेलवे रोड शाखा के मुख्य प्रबंधक विरेंद्र यादव द्वारा भी असंवैधानिक रूप से वर्किंग बॉडी से के साथ मिलीभगत करके सभा के खाते को ऑपरेट करने के लिए स्वकृति दी हुई है अत: उनका नाम भी इस्तगासे में शामिल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button