अन्य

पिछले साढ़े 9 साल में जिन पार्षदों की सुध तक नहीं ली, अब चुनाव सिर पर देख उनकी मान मनुहार कर रहे मुख्यमंत्री : रेखा ऐरन

एंटिक ट्रुथ | हिसार

भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े 9 सालों में पार्षदों व  प्रतिनिधियों की सुध नहीं ली और जिन्हें अधिकारों के नाम पर कुछ नहीं दिया गया अब चुनावों को सिर पर देखकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन्हें बहलाने-फुसलाने के लिए उनकी मान मनुहार कर रहे हैं। यह बात पूर्व नगर निगम मेयर उम्मीदवार पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रेखा ऐरन ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा आगामी 25 जुलाई को निगम पार्षद, प्रधान, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर को लेकर हिसार में आयोजित हो रहे कार्यक्रम को लेकर कही।
रेखा ऐरन ने कहा कि निगम पार्षदों को न तो कोई सुविधाएं दी गई हैं और न ही उन्हें पावर दी गई है। यदि वे अपने वार्ड का कोई काम करवाएं तो अधिकारी उनकी सुनते तक नहीं। यदि सरकार वास्तव में पार्षदों के लिए कुछ करना चाहती है तो उन्हें पूरी पावर दी जाए। शहर के जन प्रतिनिधियों के लिए निगम कार्यालय में बैठने की जगह तक नहीं है उन्हें निगम ऑफिस में स्थायी जगह उपलब्ध करवाई जाए। इसके साथ ही सभी पार्षदों को एक-एक कार्यालय सहायक दिया जाए ताकि आम जनता के काम सुचारू रूप से हो सकें।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कार्यकाल के अंतिम समय में पहले सरपंचों को लॉलीपॉप दिया और अब उनकी नजर शहर के जन प्रतिनिधियों पर है। पिछले साढ़े 9 वर्षों तक तो सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली अब उन्हें पार्षद व अन्य प्रतिनिधियों की बड़ी याद आ रही है। पार्षदों के हालात ये हैं कि वे सरकारी कार्यालयों में जाकर अपने वार्ड का कोई काम नहीं करवा सकते क्योंकि हर जगह अफसरशाही हावी है और सभी जगह कर्मचारी, अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश की कालोनियों को वैध कर दिया गया लेकिन हिसार की कालोनियों से सरकार को न जाने क्या दिक्कत है यहां पर तीन-चार बार सर्वे के बाद भी अनेक कालोनियों को अभी तक अवैध नहीं किया गया है। विकास नगर को वैध करने के लिए लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं उसे भी अभी तक वैध नहीं किया गया है। जिन कालोनियों को वैध किया गया है वहां पर पार्क, सडक़ें, सीवरेज व पानी के कनेक्शन आदि की सुविधाओं का अभाव है। सरकार बनते ही शहर में बेसहारा पशु मुक्त का दावा भाजपा के स्थानीय नेता करते आ रहे हैं लेकिन आज तक उससे निजात नहीं मिली है। बिजली के खंबों पर तारों का मकडज़ाल लगा पड़ा है जिससे कहीं भी कभी भी हादसा हो सकता है। हाउस टैक्स ठीक करवाने के लिए लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और 6 महीने बाद भी हाउस टैक्स ठीक नहीं हो पा रहे। वहीं बिजली, पानी, सीवरेज व अन्य जन सुविधाओं के लिए शहर के लोग हर समय परेशान रहते हैं लेकिन उसे कोई हल करने वाला नहीं है।
रेखा ऐरन ने कहा कि यदि सरकार वास्तव में ही पार्षदों के लिए कुछ करना चाहती है तो निगम कार्यालय में उनके बैठने के लिए स्थायी स्थान उपलब्ध करवाया जाए और उन्हें एक-एक निजी सहायक सरकार की ओर से दिया जाए तथा उन्हें अपने वार्ड के काम करवाने की पावर दी जाए। नहीं तो सम्मेलन कर उसमें चिकनी-चुपड़ी बातें करने से कोई लाभ नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button