अन्य

पुलिस में थाना प्रभारी किए यहां से वहां दर्जन भर तबादलों से सब किए अचंभित 

एंटिक ट्रुथ |  हरीश शर्मा अनिल शारदा बीरबल शर्मा

देश की 18 वीं लोकसभा हेतु चुनाव के बाद चंडीगढ़ पुलिस में तबादलों की चर्चा जोरों पर चल रही थी। जहां आज शुक्रवार को बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए गए। 21 इंस्पेक्टरो को इधर से उधर किया गया है। बड़ी तादाद में तबादलों पर चारों ओर चर्चाओं में इजाफा हुआ है। निकट भविष्य में तबादलों की आंधी आएगी इस में कोई भी दो राय नहीं है। आज सांय पुलिस हेडक्वार्टर से जारी आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर जयप्रकाश को थाना-3 से थाना-36 एसएचओ, इंस्पेक्टर मलकीत सिंह को थाना-11 एसएचओ से इंचार्ज पीओ और समन स्टाफ, इंस्पेक्टर जयवीर राणा को इंचार्ज हाईकोर्ट माइनॉरिटी सेल से थाना-11 एसएचओ, इंस्पेक्टर सरिता राय को इंचार्ज इलेक्शन सेल से थाना 17 एसएचओ लगाया गया है।

इसी प्रकार ओआरपी इंस्पेक्टर सतनाम सिंह की थाना मौलीजागरा से ट्रैफिक और जसपाल सिंह की थाना आईटी पार्क से ट्रैफिक में नियुक्ति की गई है। वहीं इंस्पेक्टर जुलदान सिंह को थाना-19 से थाना आईटी पार्क एसएचओ, इंस्पेक्टर चिरंजी लाल को ट्रैफिक से थाना 39 एसएचओ, इंस्पेक्टर लखबीर सिंह को इंचार्ज सिक्योरिटी से थाना 34 एसएचओ लगाया गया है। वहीं इंस्पेक्टर राजीव कुमार को पुलिस लाइन से इंचार्ज सिक्योरिटी, इन्स्पेक्टर उषा रानी को एएचटीयू से थाना-19 एसएचओ, इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा को इंचार्ज पीओ एड समन स्टाफ से थाना मौली जागरा एसएचओ, इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को थाना-34 से इंचार्ज कंप्यूटर सेक्शन एंड कैंटीन नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को थाना 49 से इंचार्ज हाईकोर्ट माइनॉरिटी सेल, इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को थाना 36 से थाना 49 एसएचओ, इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को थाना 39 से थाना तीन एसएचओ, इंस्पेक्टर रणजीत सिंह को थाना साइबर सेल से ट्रैफिक, ओआरपी इंस्पेक्टर रोहतास यादव को ट्रेफिक से थाना साइबर सेल, ओआरपी इंस्पैक्टर सतविंदर सिंह को पुलिस लाइन से पीसीआर, इंस्पेक्टर रोहित कुमार को ट्रैफिक से थाना एएनटीएफ और महिला इंस्पेक्टर को ट्रेफिक से न्यू लॉ एम्प्लीमेशन सैल में लगाया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button