खेल जगत

आध्या ग्रोवर की शानदार उपलब्धि, एचसीएल साउदर्न स्लैम स्क्वैश टूर्नामेंट में हासिल किया कांस्य पदक

19 राज्यों के 250 एथलिट्स ने लिया था प्रतियोगिता में भाग जिसमें आध्या ने पाया तीसरा स्थान

एंटिक ट्रुथ | हिसार

चेन्नई में 4 से 8 जून तक आयोजित एचसीएल साउदर्न स्लैम स्क्वैश टूर्नामेंट में ओपीजेएमएस स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा आध्या ग्रोवर ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया व प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सर्किट इवेंट में 19 राज्यों से 250 एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें आध्या ने अपने वर्ग में तृतीय स्थान पर रहकर ओपीजेएमएस स्कूल, शहर व अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया।
इस टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों ने न केवल अपनी तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि दबाव में अपने धैर्य और खेल भावना को भी प्रदर्शित किया। आध्या की यह पदक यात्रा कठिन मुकाबलों से भरी थी, जहाँ उन्होंने देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों का सामना किया। उनकी सफलता उनके कड़ी मेहनत, समर्पण और स्क्वैश के प्रति जुनून का प्रमाण है।
आध्या की इस उपलब्धि पर आध्या के माता-पिता व ओपीजेमएस स्कूल प्रशासन ने उनकी इस अद्भुत उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेंगी। आध्या का राष्ट्रीय स्तर पर यह प्राप्त तीसरा स्थान एक शानदार उदाहरण है कि दृढ़ संकल्प और परिश्रम से बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button