राजनीति

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने समाज के हर वर्ग के हितों के लिए उठाए कदम

एंटिक ट्रुथ | आदमपुर

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी राज्य के किसान, व्यापारी, कर्मचारी, युवा, महिलाओं सहित हर वर्ग के हितों के प्रति सजग है और मुख्यमंत्री के रूप में अभी तक के अपने कार्यकाल में उन्होंने कई जनकल्याणी योजनाएं शुरू की हैं, जिससे समाज के साधन विहिन एवं गरीब तबके को काफी लाभ पहुंचा है। यह बात विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने आदमपुर हलके गांव गांव काबरेल, बगला, चूली बागडिय़ान सदलपुर, भोडिया, सारंगपुर, कोहली, मोठसरा तथा मंडी आदमपुर में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया तथा लोगों के सुख-दुख में शिरकत की।
भव्य ने कहा कि आदमपुर में विकास कार्य प्रगति पर हैं और सडक़, सीवरेज, खाल निर्माण, चौपाल निर्माण, पीने के पानी की पाईप लाईन, बरसाती पानी निकासी की पाईप लाईन सहित बहुत स्तर पर सार्वजनिक कायो को पूरा करवाया जा रहा है। कुछ कार्य जो अटके हैं, उनको लेकर भी वे मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर चुके हैं। वे कार्य भी जल्द शुरू करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर का चहुंमुखी विकास ही उनका ध्येय है और इस दिशा में वे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
भव्य ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अंत्योदय परिवारों के कल्याण एवं उत्थान के लिए वचनबद्ध है और आदर्श समाज स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। सरकार समाज के साधन विहीन व साधन संपन्न परिवारों के अंतर को समाप्त करने के लिए करीब 10 वर्ष के कार्यकाल में अंत्योदय परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। जिससे अन्तोदय परिवारों का आय बढ़ी है और जीवन खुशहाल हुआ है। गरीब परिवार को पारदर्शिता से घर बैठे सरकार की योजनाओं का फायदा मिला है। प्रदेश सरकार अंत्योदय परिवारों के लिए एक महत्वाकांक्षी  योजना लेकर आई है, जिसका नाम हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) है। इस योजना के लागू होने से हरियाणा प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा करने का लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत, अंत्योदय परिवारों को प्रति वर्ष 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा। हर जिले में हैप्पी कार्ड बांटे जा रहे हैं। इस योजना के लागू होने से अब अंत्योदय परिवारों को यात्रा के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। यह योजना अंत्योदय परिवारों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भाजपा सरकार अंत्योदय के हक की सरकार है। प्रदेश में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत गरीबों के कल्याण के लिए पीएम आवास योजना, उजवाला योजना, आयुष्मान सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। राज्य सरकार ने हरियाणा में भी 9 लाख से अधिक सिलेंडर दिए हैं। 28 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाया है। इसी प्रकार से आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाते हुए हमने चिरायु योजना चलाई, ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक परिवार योजना में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने योग्यता के आधार पर प्रदेश के युवाओं को बिन खर्ची और बिन पर्ची नौकरियां दी। सरकार ने गरीब व किसानों को सरकारी की योजनाओंं का पार्दशिता के साथ फायदा देकर डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में सीधा पैसा डाला गया।
युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि गरीब परिवारों को ऋण स्कीमों, कौशल विकास स्कीमों और निजी या विभिन्न विभागों में दिहाड़ी रोजगार और दूसरी सुविधाओं के साथ जोड़ा गया है। गरीब परिवारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए मदद दी जा रही है। साथ ही स्वरोजगार के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। बीपीएल परिवार को फ्री चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष्मान-चिरायु योजना शुरू की गई है। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपये से कम है। हमने बी.पी.एल. के लिए यह आय सीमा बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक की अब तक इस योजना में 86 लाख व्यक्तियों के आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाये जा चुके हैं। इन सब व्यक्तियों को 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य कवर मिल रहा है। भव्य ने कहा कि केन्द्र हो या प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों की रक्षा के प्रति दृढ़ संकल्प है और जिस प्र्रकार से केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, उसी प्रकार आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता तीसरी बार भाजपा को सत्ता सौंपने का काम करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button