अन्य

हरियाणा व्यापार मंडल ने अन्य राज्यों की तर्ज पर हरियाणा में भी ई-वे बिल पर छूट की मांग पर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

एंटिक ट्रुथ | हिसार

हरियाणा व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता ने अनेक व्यापारियों के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक ज्ञापन सौंपकर अन्य राज्यों की तर्ज पर हरियाणा में भी ई-वे बिल पर छूट दिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने मांग उठाई कि जीएसटी कौंसिल ने केंद्र सरकार के आदेश पर अनेक राज्यों को, ई-वे बिल पर दी गई छूट को हरियाणा में भी दिलाया जाए। जीएसटी कानून मे इन्ट्रा स्टेट परिवहन के मामले में बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात आदि जिलों में ई-वे बिल पर छूट दी गई है इसके साथ ही जबकि हरियाणा में यह नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा व्यापार मण्डल, आपसे मांग करता है कि उपरोक्त राज्यों को ई-वे बिल पर मिली छूट की तर्ज पर हरियाणा में भी ई-वे बिल पर छूट मिलनी चाहिए।
लक्ष्मी चन्द गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा का व्यापारी और उद्योगपति पूरी ईमानदारी और निष्ठा से सरकारी खजाने को भरने का काम कर रहा है जिसके परिणाम स्वरुप हरियाणा, देश में जीएसटी कलेक्शन में तीसरा स्थान रखता है। अत: हरियाणा को भी ई-वे बिल में अन्य राज्यों की भांति छूट मिले, जिससे हरियाणा का व्यापारी और उद्योगपति और अधिक खुल कर अपने व्यापार को कर सके और पड़ोसी राज्यों के साथ चुनौती के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके। इसके साथ ही, वेट के पेंडिंग मामलों को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम पर पुन: विचार कर उसे पंजाब की तर्ज पर लागू करे, जिससे सरकार का करोड़ों रुपया राजस्व के रूप में प्राप्त हो सके और लाखो व्यापारियों को वेट के पेंडिंग मामलों से निजात मिल सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय डालमिया के अलावा स्थानीय कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button