हरियाणा

प्रस्तावित जिले हांसी में उकलाना-बरवाला को जोड़ा गया तो इसका किया जाएगा पुरजोर विरोध : जितेन्द्र श्योराण

बरवाला-उकलाना को हांसी से जोड़ा जाना अव्यवहारिक व जनभावनाओं के खिलाफ, सरकार हर पहलू पर गहनता से विचार कर ले फैसला : श्योराण

एंटिक ट्रुथ | हिसार

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार प्रदेश में नए जिले बनाने का प्रस्ताव लेकर आ रही है जिसमें हांसी को भी जिला बनाए जाने की सूचना है। इस बात की हमें बेहद खुशी है कि हांसी वासियों का लंबा संघर्ष रंग लाया है और नए जिलों की सूचि में हांसी का भी नाम शामिल किया गया है और जल्द हांसी को जिला घोषित किया जा सकता है। हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि इसके साथ ही विश्वस्त सूत्रों से यह भी पता चला है कि हांसी जिले में बरवाला व उकलाना को भी शामिल किया जा सकता है। जितेन्द्र श्योराण ने इस का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट के चलते उकलाना व बरवाला के लोगों को पहले ही सरकार अलग-थलग करके परेशानी में डाल चुकी है और अब उन्हें हांसी में शामिल करने का फैसला बेहद अव्यवहारिक और इन क्षेत्रों के लोगों के साथ अन्याय है। बरवाला व उकलाना का क्षेत्र हिसार की सीमा से सटा हुआ है और शुरू से ही क्षेत्र के निवासी हिसार से जुड़े रहे हैं और यह उनके सबसे नजदीक भी है। इसलिए उकलाना व बरवाला को हिसार जिले की सीमा से बाहर कर हांसी में जोडऩा बेहद गलत होगा। ऐसा करके सरकार यहां के लोगों को कमजोर करने और उन्हें तोडऩे का काम कर रही है। इसे लेकर उकलाना व बरवाला के लोगों में बेहद नाराजगी व रोष भी है।
श्योराण ने कहा कि सरकार व प्रशासन से हमारी मांग है कि उकलाना व बरवाला क्षेत्र को हांसी हलके में शामिल करने के फैसले पर गहनता से विचार करे। प्रशासनिक अधिकारियों को भी ऐसी रिपोर्ट बनाकर ऊपर भेजनी चाहिए जिससे कि उसे यहां के लोगों का रोष, धरना, प्रदर्शन व अन्य कोई नुकसान न उठाना पड़े। हम सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि सरकार उकलाना व बरवाला को हांसी जिले में शामिल करने के बारे में सोचे भी नहीं, यदि उकलाना व बरवाला क्षेत्र को प्रस्तावित हांसी जिले में शामिल करने का प्रयास किया गया तो इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। इसलिए सरकार व प्रशासन इस पर पूरी तरह से सोच-समझ कर अपना निर्णय ले और जन सुविधाओं व जन भावनाओं के अनुरूप बरवाला व उकलाना को हिसार जिले में ही शामिल रखा जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button