अन्य

गुजवि में फीस वृद्धि के विरोध में के.एस.ओ का प्रदर्शन, युनिवर्सिटी प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

10 दिना में मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन के तैयार रहे युनिवर्सिटी प्रशासन : हरिकेश ढांडा

एंटिक ट्रुथ | हिसार

आज गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में के.एस.ओ. के प्रेसिडेंट हरिकेश ढाँडा के नेतृत्व में युनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सों के लिए फीस में की भारी बढ़ोतरी व छात्रों की अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत यूनिवर्सिटी प्रशासन को छात्रों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। छात्र नेता हरिकेश ढाँडा ने बताया कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में कई कोर्स की फसी बहुत अधिक बढ़ा दी गई है जिस कारण मध्यवर्गीय परिवार के छात्र इस फीस को वहन न कर पाने के कारण पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। के.एस.ओ ने पिछली बार भी छात्रों की मांगों को लेकर एक सप्ताह तक यूनिवर्सिटी में धरना दिया था। लेकिन प्रशासन द्वारा झूठा आश्वासन देकर धरना उठवा दिया और उसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। हरिकेश ढांडा ने कहा कि अगर दस दिन तक हमारी माँगो की कोई सुनवाई नहीं हुई तो सभी छात्र मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे जिसका जिम्मेवार यूनिवर्सिटी प्रशासन होगा।
केएसओ प्रधान ने बताया कि ज्ञापन में छात्रों की विभिन्न मांगें उठाई गई हैं जिनमें परीक्षा में ओड इवन प्राणली को बंद किया जाए । यूजी पीजी और पीएचडी की भारी भरकम फीस को 80 प्रतिशत तक कम किया जाए ताकि ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब छात्र छात्राएं भी विश्वविद्यालय में दाखिला ले सके क्योंकि वर्तमान में आसमान छूती हुई फीस के कारण या तो अमीर वर्ग अपने बच्चों को पढ़ा सकता है या फिर जिन छात्रों की फीस माफ है वही लोग अपने बच्चों को विश्वविद्यालय में पढ़ा सकता है। मध्यम वर्गीय लोगों के बच्चों का विश्वविद्यालय में अपने बच्चों का पढ़ा पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। शिक्षा के बाजारीकरण से समाज का एक बहुत बड़ा तबका शिक्षा से वंचित होता जा रहा है । होस्टल की बढ़ाई हुई फीस तुरंत प्रभाव से कम की जाए। पुरुष और महिला छात्रावास में 3 से ज्यादा एक कमरे में छात्रों को ना रखा जाएं और यूजी और पीजी के होस्टल अलग अलग किए जाएं ताकि विश्वविद्यालय में सीनियर और जूनियर छात्रों के मध्य उचित वातावरण कायम रहें। लड़कियों के होस्टल का समय 10 बजे तक किया जाए और हॉस्टल में खाने की गुणवत्त में सुधार किया जाए साथ ही अगर कोई छात्रा बाहर से खाना मंगवाती है तो उसे रात्रि के 11 बजे तक ऑनलाइन फूड डिलीवरी की अनुमति प्रदान की जाएं। विश्वविधालय से बस स्टेंड तक बस व्यवस्था की जाए और बसों की आवाजाही सुबह 8 से सांय 6 बजे तक लगातार सुनिश्चित की जाए।
इस मौके उपस्थित केएसओ के गवर्नमेंट कॉलेज के प्रधान लक्ष्य जाखड़ ने बताया कि पेपर में ऑड ईवन की समस्या को लेकर वे सभी कॉलेजों के छात्र हैं परेशान है अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो सभी कॉलेज मिलकर भी आंदोलन में हिस्सा लेंगे। इस अवसरपर बिमल, दीप ढांडा, हर्ष, रोहित, ललित कुमार सहित संगठन के अनेक सदस्य एवं छात्र शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button