अन्य

जननायक ताऊ देवीलाल की तरह ही दुष्यंत ने भी चुनावों से पहले किए वादों को पूरा किया : डॉ. अजय सिंह

पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नलवा हलका के हरिता गांव में जनसभा को किया संबोधित

एंटिक ट्रुथ | हिसार

जननायक जनता पार्टी जननायक ताऊ देवीलाल के नक्शेकदम पर चलने वाली पार्टी है। ताऊ देवीलाल जब भी आम जन से कोई राजनीतिक फायदा पहुंचाने की बात करते थे तो जनता के समर्थन से सत्ता में जाने के बाद उसे तुरंत लागू करते थे। चाहे काम के बदले अनाज योजना की बात हो, चाहे मैचिंग ग्रांट की बात हो, चाहे गांव-गांव में हरिजन व बैकवर्ड चौपाल बनाने की बात हो, चाहे साइकिल, रेडियो व हुक्के का तंबाकू टैक्स फ्री करने की बात हो, किसानों की कर्जमाफी का मामला हो या बुजुर्गों के सम्मान के लिए 100 रुपये पेंशन शुरू करने की बात हो जननायक ताऊ देवीलाल ने हरियाणा की जनता से किया हर वादा पूरा किया था। ठीक उसी प्रकार 2019 के विधानसभा चुनावों से पहले पांडू-पिंडारा की पवित्र धरती पर दुष्यंत ने हरियाणा के जन मानस से जो भी वायदे किए थे। आपके द्वारा दी गई 10 विधानसभा सीटों की ताकत से सत्ता में हिस्सेदारी मिलते ही विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सभी वायदों को बाकायदा विधानसभा में पास करवा कर कानून बनाने का काम किया। यह बात जनननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के हरिता गांव में पार्टी के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी भोजराज द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। हरिता गांव पहुंचने पर जेजेपी जिला प्रधान अमित बूरा, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, कार्यक्रम आयोजक वीरेंद्र चौधरी सहित अन्य पार्टी नेताओं व ग्रामीणों ने फूल बरसा कर व मालाएं पहना कर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्राईवेट सेक्टर में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण, पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपू में महिलाओं को 33 प्रतिशत व बैकवर्ड को 8 प्रतिशत आरक्षण के वायदे को दुष्यंत ने विधानसभा में बिल पास करवा कर कानून का रूप दिया। इसके अलावा पढऩे वाली बच्चियों को फ्री बस पास, किसानों के दाने-दाने की खरीद और 72 घंटे के अंदर खाते में पेमेंट का सपना भी केवल दुष्यंत की बदौलत पूरा हुआ। इसलिए आज मैं आप लोगों के बीच अपील करने आया हूं कि मतदान के दिन यानी 1 अक्तूबर को सभी छोटे-मोटे गिले शिकवे भुला कर, धर्म, जाति, वर्ग से ऊपर उठकर चाबी के सामने का बटन दबाना। अगर आप लोग वीरेंद्र चौधरी सरीखे नौजवानों को विधानसभा में भेजकर युवा शक्ति दुष्यंत चौटाला को मजबूती देते हो तो वह निश्चित तौर पर अपने किए सभी वायदों को पूरा करके हरियाणा को एक नए मुकाम पर लेकर जाएगा।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा बनने से लेकर अभी तक इतिहास रहा है कि कोई भी डिप्टी स्पीकर दोबारा कभी विधानसभा को मुंह नहीं देख पाया है। नलवा हलका की जनता वैसे भी ऐसे कॉलोनाइजर व भ्रष्ट सोच के लोगों को इस बार अच्छा सबक सिखाने के मूड में है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हड्डा पर तीखे प्रहार करते हुए जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो बाप-बेटा सत्ता पाने की बौखलाहट में 10 साल के राज का हिसाब मांग रहे हैं उनसे कोई पूछे के उन्होंने अपने दस साल के राज का हिसाब किसको दिया। हुड्डा राज में किसानों की जमीन औने-पौने दामों पर खरीद कर पूंजीपतियों को दे दी गई। फसलों के मुआवजे के नाम पर दो और पांच रूपये के चैक देकर किसानों का मजाक उड़ाया गया। आज वो 6000 पेंशन की बात करते हैं, पहले वे बताएं उन्होंने अपने राज में बुजुर्गों का कितना सम्मान किया। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि केवल जननायक जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो हरियाणा के किसान, मजदूर, गरीब, युवा, महिला, बुजुर्ग सहित सभी वर्गों का भला कर सकती है और केवल दुष्यंत चौटाला ऐसे नेता हैं जो प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button