धर्म कर्म

भगवान शंकर केवल एक लोटा जल से खुश होकर ही अपने भक्तों की मनोकामना कर देते हैं पूर्ण : बृजलाल

हमें निजी जीवन के साथ-साथ धार्मिक व सामाजिक कार्यों में भी देना चाहिए योगदान : बृजलाल

एंटिक ट्रुथ | हिसार

गांव उकलाना में निर्माणाधीन शिव मंदिर में तीसरे विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस विशाल जागरण में पूर्व जिला परिषद चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजलाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। जागरण के आयोजकों द्वारा बृजलाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जागरण में शेखर शर्मा एंड पार्टी उकलाना द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर बृजलाल ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान शिव बहुत ही भोले-भाले हैं जो मात्र एक लोटा जल में ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। मेरी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाए रखें और सभी जगह सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली हो।
बृजलाल ने कहा कि हमें अपने निजी जीवन के साथ-साथ धार्मिक व सामाजिक कार्यों के लिए भी समय निकालना चाहिए क्योंकि इंसान के किए गए अच्छे कर्म ही उसके साथ जाते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से अपने माता-पिता व समाज की सेवा करने व नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा देश की असली ताकत हैं यदि वे चाहें तो देश के हालात को बदल सकते हैं। उन्होंने विशाल जागरण व भंडारे के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा की तथा सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का धन्यवाद जताया और उकलाना हलके के विकास में अपना भरपूर योगदान देने की बात कही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button