हरियाणा

मॉडल टाउन एक्सटेंशन में समस्याओं की भरमार, क्षेत्र की समस्याओं से हूं अच्छी तरह वाकिफ : रामनिवास राड़ा

मॉडल टाउन में रामनिवास राड़ा के जन मिलन समारोह में भारी संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासी, राड़ा के समक्ष रखी क्षेत्र की समस्याएं

एंटिक ट्रुथ | हिसार

मॉडल टाउन एक्सटेंशन में समस्याओं की भरमार है और मैं इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हूं। यदि आप लोगों की सेवा करने का मौका मुझे मिला तो क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या को रहने दिया जाएगा। यह बात पूर्व में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा ने मॉडल टाउन एक्टेंशन में जन मिलन समारोह के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों की बीच कही। इस दौरान वहां पर क्षेत्र के लोगों का भारी हुजूम था। क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रामनिवास राड़ा के समक्ष रखी तथा लोगों में वर्तमान सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर काफी रोष था।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि मॉडल टाउन एक्सटेंशन में टूटी-फूटी सडक़ें, बदहाल सीवरेज व्यवस्था, स्ट्रील लाइटों की कमी, बेसहारा पशुओं की भरमार सहित अनेक समस्याएं हैं जो लंबे समय से व्याप्त हैं और इस बात की गवाह हैं कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में शहर की सरकार व विधायक नाकाम रहे हैं। शहर के हालात देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि पिछले 10 सालों से यहां के विधायक सत्ता में और मंत्री रहे हैं। पूरे शहर में विकास के नाम पर केवल पहले से बनी हुई चीजों को जो कि बहुत अच्छी तरह से बनी हुई हैं उन्हें उखाड़ कर दोबारा बनाकर जनता के पैसे को भ्रष्टाचार करके उड़ाया जा रहा है। जबकि इस पैसे से लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए थी। इसका उदाहरण करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले शहर के टाउन पार्क और कैंट के नजीदक बनने वाला एंट्री गेट हैं।
कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को सुविधाएं देने की बजाय लोगों के लिए मुश्किलें ही खड़ी की हैं। पोर्टल सेवा, प्रोपर्टी आईडी, फेमिली आईडी सहित अन्य ऑनलाइन सेवाएं लोगों के जी का जंजाल बनी हुई हैं। प्रोपर्टी टैक्स में हुई गड़बडिय़ों के लिए लोग अब तक भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। व्यापारियों को आए दिन धमकियां मिल रही हैं और वे डर के साए में अपना व्यवसाय करने को मजबूर हैं। काबिल युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाने के कारण वे या तो नशे की ओर या गलत रास्तों पर जा रहे हैं। कर्मचारी अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर हैं। 1000 रुपये में सिलेंडर और आसमान छूती रोजमर्रा के सामान कीमतों ने गरीब आदमी का जीवनयापन मुश्किल कर दिया है।  प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो इस सरकार से खुश हो।
राड़ा ने कहा कि भापजा के कुशासन का दौर अब बस खत्म होने वाला है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और लोगों को जल्द ही भाजपा के तानाशाही से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों के भारी रुझान और शहरवासियों के प्यार और आशीर्वाद के चलते हिसार में कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित है। बहन कुमारी सैलजा के आशीर्वाद एवं आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे शहर की सेवा करने का मौका मिला तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों को किसी भी सुविधा के लिए तरसना नहीं पड़ेगा और सभी समस्याओं का जड़ के साथ समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक ओमप्रकाश कुंडू, देवा सिंह जलंधरा, सुनील सैनी, हरिसिंह सैनी के अलावा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन बिहारी लाल राड़ा, सैनी सभा ट्रस्ट प्रधान बलवंत सैनी, कालोनी वासी सतबीर बामल, संदीप बांगा, सुरेश डूल्ट, रामफल राठी, राजेंद्र पोंडी, नरेंद्र मलिक, अशोक मलिक, सुशील शर्मा, राजल खाती, अनिल जिंदल, जसवंत सिंह बराड़, आसू बंसल, बलबीर जांगड़ा, धर्मपाल, अजय सैनी, सतबीर बामल, हंसराज गोयल, देवराज गोयल, डॉ. सुनील यादव, सुभाष शर्मा, लाजपत अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रवि गर्ग, अनिल सांगवान, विजय बंसल नलवा वाले, राजेंद्र तायल, विजेंद्र सिवाच, हरिकिशन ढांडा, रामलाल यादव, विजयपाल पूनिया, रामकुमार सिंगला व विजय मित्तल  भारी संख्या में कालोनीवासी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button