हिसार

गांव पायल में आम आदमी पार्टी की महिला पंयायत का आयोजन, महिलाओं ने ली शिक्षा के नाम पर वोट देने की शपथ

प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल, हमारे बच्चों का भविष्य कैसे उज्ज्वल होगा : उमेश रतन शर्मा

एंटिक ट्रुथ | हिसार

आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के नेतृत्व में छठी महिला पंचायत नलवा विधानसभा के पायल गाँव में आयोजित की गई। पंचायत में शामिल सभी महिलाओं ने शिक्षा के नाम पर वोट देने की शपथ ली। उमेश शर्मा ने कहा जिस तरह से सरकारी शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद किया जा रहा है उसके खिलाफ हम सबको मिलकर आवाज उठानी होगी।  जेबीटी शिक्षक की भर्ती एचकेआरएन के माध्यम से की जा रही है, 337 स्कूलों में पोर्टल पर 503 शिक्षकों के पद खत्म कर दिए हैं जिसके खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलन की चेतावनी दे रहा है। हर तरफ भ्रष्टाचार फैला है। कल ही रिपोर्ट आई है कि 2014-16 तक चार लाख फर्जी छात्रों का रेजिस्ट्रेशन करके उनके भत्ते के पैसे हड़प कर लिए गए। 538 स्कूल में शौचलाय नहीं है, 28000 शिक्षकों की कमी है जब इतनी विभत्स स्थिति में शिक्षा व्यवस्था है तो हमारे बच्चे कैसे पढ़ेंगे।
पंचायत में एक महिला ने बताया की उसकी बेटी को नवमी में तीन बार फैल करके घर बैठा दिया। आठवीं के बच्चे को गिनती तक नहीं आती। प्राइवेट के पैसे नहीं हैं। सरकारी में पढ़ाते नहीं हम कहाँ जाएं। ये आपबीती महिला ने पंचायत में सुनाई।
उमेश ने कहाँ सबसे बड़ी बात है की कोई इस दुर्दशा पर बोलना नहीं चाहता , कोई उस माँ की बात नहीं करना चाहता जिसके बेटे-बेटियाँ इस बर्बाद व्यवस्था की भेंट चढ़ रही है . क्यूँ कोई नेता से उनके बच्चों की शिक्षा की माँग नहीं कर रहा ये सवाल आज महिला पंचायत के माध्यम से गाँव -गाँव उठाए जा रहे है उमेश शर्मा ने पंचायत में उपस्थित गाँव के सभी लोगों से आह्वान किया कि अगर बच्चे आपके नहीं पढ़ रहे तो आपको ही इसके लिए खड़ा होना होगा। अपने अधिकारों के लिए आपको लडऩा होगा। इस गली-सड़ी व्यवस्था को बदलना ही होगा। आप सभी की तरह दिल्ली और पंजाब के लोगों ने भी ऐसा परिवर्तन किया था जिससे आज वहाँ गरीब का बच्चा पढक़र कामयाब हो रहा है। दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूल से बेहतर आ रहा है। आप सब मिलकर आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में बनाओगे तो आपके बच्चे भी पढ़ लिखकर कामयाब होंगे। शिक्षा व्यवस्था इसलिए बर्बाद हो रही है क्यूंकि हम जो राजनीति जात-पात, दारू-पैसे या धर्म के नाम पर चुनते हैं उस राजनीति ने हमारी शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button