सैक्टर 9-11 में आरडब्ल्यूए के गठन को लेकर सैक्टरवासियों की बैठक, एसोसिएशन के गठन हेतु 11 सदस्यीय कमेटी बनाई
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सैक्टर 9-11 के निवासियों द्वारा सैक्टर के महादेव पार्क में पूर्व प्रधान सैक्टर 9-11 बीर सिंह बामल की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सैक्टर की समस्याओं व सैक्टर की निष्क्रिय एवं भंग हो चुकी आरडब्ल्यू के गठन बारे विचार-विमर्श हुआ। मीटिंग में बीर सिंह बामल ने कहा कि सैक्टर में अनेक समस्याएं व्याप्त हैं जिनके हल के लिए आरडब्ल्यू का गठन किया जाना जरूरी है जिसमें सैक्टर की खराब सडक़ें, खाली पड़े प्लॉट में झाड़ी व पानी इत्यादि भरना तथा सीवरेज व सफाई आदि के मुद्दे काफी समय से मुंह बाए खड़े हैं और उनका समाधान नहीं हो पा रहा। इसलिए सैक्टर में आरडब्ल्यूए के गठन की सख्त जरूरत है जो समय-समय सैक्टर की समस्याओं का समाधान करवा सके ताकि सैक्टरवासियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़ा। बैठक में सर्वसम्मति से 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया जिसमें जितेंद्र श्योराण, रामपाल सिंगल, धूप सिंह धरतवाल, चुन्नी लाल शर्मा, श्री निवास तायल, भीम सिंह यादव, बलबीर सिंह पूनिया, तारीफ सिंह, सुमेर सिंह शर्मा, प्रेमचंद शर्मा व महावीर सिंह को शामिल किया गया है जो कल आरडब्ल्यू की कार्यकारिणी के चुनाव संबंधी अपना फैसला देगी। इस अवसर पर भारी संख्या में सैक्टरवासी उपस्थित रहे।