अन्य

नामाकंन रैली ने लगाई चौधरी की जीत पर मोहर

भारी जुलूस के साथ नलवा जजपा प्रत्याशी ने किया नामाकंन

एंटिक ट्रुथ | हिसार

नलवा विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आजाद नगर स्थित मनवार बैंक्वेट हॉल से भारी जुलूस के साथ लघुसचिवालय पहुंचे चौधरी ने नामांकन से पहले ही विरोधियों के हौंसले फाख्ता कर दिए। उंट पर सवार वीरेंद्र चौधरी का विभिन्न स्थानों पर गर्मजोशी व फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया। भारी भीड़ से गदगद वीरेंद्र चौधरी भाव विभोर नजर आए और क्षेत्रवासियों से मिले प्यार को सूद सहित लौटाने का वादा किया।
इसके साथ ही वीरेंद्र चौधरी ने अपने चुनावी कार्यालय का हवन यज्ञ के साथ विधिवत रूप से शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जजपा नेत्री नैना चौटाला ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र चौधरी जैसे समाजसेवी युवाओं को अगर क्षेत्र की जनता विधानसभा भेजने का काम करेगी, तो वे न केवल क्षेत्र की जनता के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ हल कराएंगे, साथ ही पूरे जोश के साथ हलके का विकास कराएंगे। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र चौधरी एक पढ़े-लिखे व सुलझे हुए युवा हैं और उन्हें क्षेत्र के मुद्दों की पूरी जानकारी है। उन्होंने पिछले छह साल से जजपा प्रतिनिधि के तौर पर लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उनके हर सुख दुख में साथ खड़े नजर आए। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्र की जनता उन्हें भारी बहुमत के साथ विधानसभा भेजने का काम करेगी। नैना चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ताउ देवीलाल की विचारधारा को लेकर चलने वाली पार्टी है और उन्हें पूरा विश्वास है कि लोग ताउ देवीलाल को आदर्श मानने वाले जजपा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी को अपना आशीर्वाद देकर भारी बहुमत के साथ विधानसभा भेजेगी।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी, नलवा हलका चुनाव प्रभारी कर्नल सुखविंद्र राठी, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्यान, जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद, जिला अध्यक्ष अमित बूरा, डॉ अजीत ओडीएम, नलवा हलका अध्यक्ष राजेश झाझरिया, सुनील मूंड, सत्यवान कुहाड़, बागबीर बेनीवाल, कृष्ण गंगवा, जिला प्रवक्ता विपिन गोयल, सत्यवान बिचपड़ी, पार्षद अनिल शर्मा, पार्षद भरत सिंह बेनीवाल, धर्मसिंह घोसला, राजेश मुकलान, अमित पिलानिया, राजेंद्र चुटानी, हिसार प्रधान तरुण गोयल, पवन गंगवा, रमेश बेनीवाल, प्रभुदयाल जाखड़, प्रदीप दहिया, रणधीर बल्हारा, अज्जू घनघस, डॉ. राज वर्मा मिंगनीखेड़ा, गोविन्द लाल बिश्नोई, भीम आर्मी हलका प्रभारी जॉनी रावतखेड़ा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button