अन्य

9 सितंबर को दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. हिसार के कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन करेंगे सोसायटी पीडि़त

क्रांतिमान पार्क में हुई एवरग्रीन सोसायटी पीडि़तों की बैठक, सोसायटी को बैंक दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. हिसार में मर्ज न करने पर जताया रोष

एंटिक ट्रुथ | हिसार

सर्वजन समाज पार्टी और एवरग्रीन सोसायटी पीडि़तों की एक बैठक क्रांति मान पार्क हिसार में हुई जिसकी अध्यक्षता राम सिंह सैनी जिला प्रधान सर्वजन समाज पार्टी ने की। बैठक में दी हिसार डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक को दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि हिसार में मर्ज करने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को नंद किशोर चावला राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन समाज पार्टी ने संबोधित करते हुए बताया कि रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग हरियाणा पंचकूला ने अपने पत्र क्रमांक 548243/ सी -6/7248दिनांक 7-5-24और पत्र क्रमांक 548243/ सी -6/14197 दिनांक 21 -8-24  द्वारा जनरल मैनेजर दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि हिसार को आदेश दिए हैं कि दी हिसार डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक को शीघ्र मर्ज किया जाए परन्तु जनरल मैनेजर द्वारा आज तक दी हिसार डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक को मर्ज नहीं किया है जिस कारण क्रांतिमान पार्क हिसार में सोसायटी पीडि़तों की बैठक का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है दी हिसार डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक को दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि हिसार में मर्ज करने की मांग को लेकर आगामी 9 सितंबर को प्रात: 10 बजे दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि हिसार के कार्यालय के समक्ष धरना और प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक को सपना मैहता प्रदेश अध्यक्ष सर्वजन समाज पार्टी ने संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 6-12-17 से प्रशासक/ निरीक्षक सहकारी समिति हिसार ने जनता का करोड़ों रुपए का दी हिसार डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक में लेन-देन था और जनता का करोड़ों रुपए का लेन-देन बंद कर रखा है जिस कारण सोसायटी में जमाकर्ताओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अब तो रिश्ते दार भी रुपए देने से इंकार कर गए हैं। इसके चलते सोसायटी पीडि़त को दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. हिसार के कार्यालय के समक्ष धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भ्रष्टाचारियों के साथ मिली हुई है। पीडि़तों को धरना और प्रदर्शन के लिए सरकार मजबूर कर रही है। सभी साथियों ने निर्णय लिया है कि आगामी 9 सितंबर को धरना स्थल पर अधिक से अधिक पहुंचे पहुंचकर दी हिसार डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक को दी हिसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि हिसार में मर्ज करने की मांग को जोरदार ढंग से उठाएंगे।
बैठक में नंदकिशोर चावला के अलावा सपना मेहता, श्याम सुंदर, श्याम लाल, श्याम सुंदर ढिंगड़ा, शम्मी शर्मा, दयानंद, पदमा रानी, वीरभान, शमशेर, राम सिंह, पूर्ण नागपाल सहित काफी संख्या में सोसायटी पीडि़त मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button