अन्य

शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर विप्र ज्योति कल्याण समिति ने भाषण प्रतियोगिता आयोजित की, विभिन्न स्कूलों ने लिया भाग

भाविप चन्द्रशेखर आजाद शाखा व विप्र ज्योति कल्याण समिति ने संयुक्त रूप से मनाई चन्द्रशेखर आजाद की जयंती

एंटिक ट्रुथ | हिसार

भारत विकास परिषद चन्द्रशेखर आजाद शाखा व विप्र जयोति कल्याण समिति ने संयुक्त रूप से शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पूरे हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव से मनाई। सर्वप्रथम विप्र ज्योति कल्याण समिति एवं भारत विकास परिषद् चंद्रशेखर आजाद शाखा के तत्वावधान में क्रांतिमान पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर समिति व शाखा के सदस्यों ने पहुंचकर माल्यार्पण किया व उन्हें नमन किया। इसके उपरांत शहर की ब्राह्मण धर्मशाला में विभिन्न स्कूलों के बीच विप्र ज्योति कल्याण समिति की ओर से भाषण प्रतियोगिता करवाई जिसमें अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में नक्षित अत्री बी.आर.एम. गौड़ हाई स्कूल ने प्रथम स्थान, गौड़ किड्स केयर मिलगेट ने द्वितीय तािा न्यू लाहौरिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल की गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में शहीद चन्द्रशेखर आजाद के देश के आजादी में दिए गए योगदान को याद किया व उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा में योगदान देने का सभी ने संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिसाल शर्मा उपस्थित हुए जबकि अध्यक्षता सत्यानारायण एडवोकेट ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान राजकुमार भारद्वाज, मा. हवासिंह प्रधान, विप्र कलयाण समिति, आचार्य पवन वत्स स्टेज सैक्रेटरी शिरकत की। निर्णायक मंडल में जगदीश शास्त्री, वेद प्रकाश शर्मा, कुलभूषण शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम में बाबूलाल शर्मा, डॉ. सज्जन शर्मा, जयदीप खरड़, रोहताश शर्मा, अध्यक्ष चन्द्रशेखर शाखा, सुधीर शर्मा वरिष्ठ सदस्य, सुनील शर्मा सलाहकार शाखा, अमित भाटला, वी.एल. शर्मा, जगदीश मैनेजर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button