हिसार

राजेश हिन्दुस्तानी को असली व सच्चा नेता बताकर शहर में लोग कर रहे सम्मानित

अभी तक मैंने किसी का समर्थन या विरोध नहीं किया है : राजेश हिन्दुस्तानी

एंटिक ट्रुथ | हिसार

जागो मानव बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिंदुस्तानी को हिसार में कई जगह लोग सम्मानित करते हुए नारे लगा रहे हैं ‘हिसार का एमएलए कैसा हो राजेश हिन्दुस्तानी जैसा हो’, ‘कोई जीते, कोई हारे असली एमएमए है हमारा राजेश हिन्दुस्तानी, नि:स्वार्थ, सच्चा देशभक्त जनता की आवाज राजेश हिन्दुसतानी’, ‘कई वर्षों से एक आवाज पर पहुंचने वाला राजेश हिन्दुस्तानी।’ ‘पार्टियों के नेता सिर्फ वोटों के टाइम जनता के पास आते हैं लेकिन हर समय जनता के साथ रहने राजेश हिन्दुस्तानी जिंदाबाद’ के नारे लोगों ने लगाए। पंजाबी धर्मशाला व रामपुरा मोहल्ला सहित कई जगहों पर उन्हें सम्मानित किया गया।
राजेश हिन्दुसतानी ने बताया कि कई वर्षों की निस्वार्थ जनसेवा व हरेक के दुख-दर्द में एक आवाज पर पहुंचने और उनके काम में पूरी जी-जान लगाकर जनता का काम करवाने में लगे रहते हैं तभी हिसार के काफी लोगों ने उनसे आग्रह किया कि वे चुनाव में खड़े होकर पावर लेकर काम करें तो और ज्यादा जनता की सेवा कर सकेंगे क्योंकि सभी नेताओं को देखा-परखा लेकिन हर कोई पांच साल बाद ही दिखता है। मेयर, विधायक, एमसी, एमपी और अफसरों के पास जा-जाकर तंग होकर जब जनता का काम सिरे नहीं चढ़ता तो वे राजेश हिन्दुस्तानी को बुलाते हैं चाहे सीवर का मामला हो, गंदे पानी का मामला हो, सडक़ का मामला हो, यहां तक पारिवारिक या दूसरे झगड़े में फैसले के मामले हों लोग और प्रशासन उनसे मामले उठवाकर हल करवाते हैं। राजेश हिन्दुस्तानी को उनके पारिवारिक पिता और भाइयों द्वारा प्रताडि़त होने व इस बार चुनाव में खड़े होने के दौरान कुछ लोगों द्वारा उनको बार-बार परेशान किया गया, गुमराह करके जानबूझ कर देरी करवाई गई और उन पर लगातार हमले के प्रयास और उनके खाने-पीने में लगातार कुछ न कुछ जहरीली व जानलेवा वस्तुएं मिलाने के प्रयास के चलते फार्म में देरी होने से तंग होकर वे फार्म भरने ना जा सके। अब लोग शहर में खफा होकर उनसे पूछते हैं कि अब वे किसको वोट दें आपको नहीं तो हम किसी को वोट नहीं देंगे। आप कहेंगे उसी को वोट देंगे। राजेश हिन्दुस्तानी किसी के समर्थन या विरोध में नहीं है।
इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को भी की है कि वे शहर के कहीं भी बाहर नहीं जा सकते क्योंकि उनकी जान को बेहद खतरा है। अभी उन पर मुंह ढके द्वारा हमले के प्रयास में वे बच गए जिसकी शिकायत भी डोगरा मोहल्ला चौकी को की है। उनके पड़ौसियों ने भी अपने वीडियो में बयान तक दिए हैं कि उनकी जान को खतरा है, सुरक्षा दी जाए। वो समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए ही काम करते रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button