राजनीति

नलवा हलके में बड़े उद्योग-धंधे लाकर रोजगार सृजन व क्षेत्र का विकास करना रहेगी प्राथमिकता : रणधीर पनिहार

भाजपा उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने हलके के विभिन्न गांवों का दौरा कर की वोट की अपील

एंटिक ट्रुथ | हिसार

नलवा हलका का एरिया हिसार में होने के बावजूद भी इस हलके में कोई बड़ा उद्योग या फैक्टरी नहीं है। जनता के आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद क्षेत्र में बड़े उद्योगों को लाकर यहां रोजगार के अवसर व क्षेत्र के विकास को बढ़ाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। यह बात नलवा हलका से भाजपा के उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने नलवा हलके के गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने टोकस, पातन, भेरिया, पनिहार, चौधरीवास, गावड़, चिड़ौद, देवां व मुकलान गांवों में जाकर वोट की अपील की। इससे पूर्व उन्होंने अपने फार्म हाउस पर भी भारी संख्या में मौजूद हलके के लोगों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
पनिहार ने कहा कि इसके साथ ही बालसमंद रोड, कैमरी रोड, तोशाम रोड चौड़ीकरण करके इन  क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा और यह कार्य नलवा हलके के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। नलवा हलके के जिन गांवों में पानी की समस्या है उसका जड़ से समाधान किया जाएगा। हर गांव में डिजिटल लाइबे्ररी, खिलाडिय़ों के लिए खेल मैदान व अन्य सुविधाएं करवाना भी मेरी सूची में शामिल हैं। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के मैरिट के आधार पर नौकरियां देने का काम किया है। मैरिट के आधार पर नौकरी पाना जहां गरीब व सामान्य परिवारों के युवाओं के लिए एक सपना था उसे भाजपा की सरकार ने साकार करके दिखाया और युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरी देकर गरीब परिवारों में एक नया उजाला किया व एक नई उम्मीद जगाई है। जिससे आज प्रदेश का युवा वर्ग आज भाजपा के साथ खड़ा है। अन्य सभी वर्गों के हितों में भी भाजपा सरकार ने बहुत काम किए हैं जिससे हर वर्ग भाजपा सरकार से खुश है और तीसरी बार भाजपा को सत्ता सौंपने का मन बना चुके हैं।
रणधीर पनिहार ने कहा कि नलवा हलके के लोग बहुत जागरुक हैं। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि अपने मत का उपयोग सोच समझ कर करें। आप लोगों के बीच रहकर जो आपकी बात सुने और जो हलके की आवाज को विधानसभा में बुलंद कर सरकार से अपने हलके के कार्य करवा सके उसे ही आप चुनाव में विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को कमल के निशान का बटन दबाकर नलवा के विकास में अपनी भागीदारी दें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button