राजनीति

रामनिवास राड़ा ने मॉडल टाउन में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

कमल गुप्ता की करारी हार को देखते हुए भाजपा ने अपनी ही टीम के दूसरे लोगों को चुनाव मैदान में उतार रखा है : रामनिवास राड़ा

एंटिक ट्रुथ | हिसार

हिसार को अपना परिवार समझ कर मैंने हर सुख-दुख में खड़ा रह कर आप सभी का साथ दिया है। चाहे कोरोना काल में खुद ट्रैक्टर ट्राली लेकर शहर को सेनेटाइज करने का मामला हो, पानी के टैंकर आपके घरों तक भिजवाने की बात हो या फिर मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग करवाने की बात हो मैंने हर मामले में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनसेवा का अपना धर्म निभाया है। इसलिए अब मुझे उम्मीद है कि हिसार की जनता मुझे अपना पूर्ण आशीर्वाद व सहयोग देकर विधानसभा भेजने का काम करेगी। यह बात हिसार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा ने मॉडल टाउन में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए जन सामान्य को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से देवा सिंह जालंधरा, ओमप्रकाश कुंडू, सुनील सैनी, हरिसिंह सैनी व अरविन्द शर्मा आदि की ओर से किया गया था।
कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा ने कहा कि कमल गुप्ता की करारी हार को देखते हुए भाजपा ने अपनी ही टीम के दूसरे लोगों को मैदान में उतार रखा है लेकिन हिसार की जागरूक जनता इनके षडय़ंत्रों को नाकाम करते हुए आने वाली 5 अक्टूबर को अपना एक-एक कीमती वोट हाथ के निशान पर डालने का काम करेगी। इस अवसर पर आयोजकों व समर्थकों द्वारा रामनिवास राडा का जोरदार स्वागत किया गया। रामनिवास राड़ा ने शहर के लोगों से कहा कि वे हर सुख-दुख में शहर के लोगों के बीच रहे हैं हर समय जनता के हितों की आवाज उठाते रहे हैं अब निर्णय हिसार की जनता को करना है कि उन्हें थोपे गए विधायक को चुनना है या उनके अपने को जो उनके बीच में हमेशा रहता है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो हिसार की तस्वीर को बदलने का काम करेंगे।  राड़ा ने कहा कि हिसार के लोगों के लिए उनके दरवाजे आज भी और हमेशा खुले रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री ओमप्रकाश महाजन के सुपुत्र प्रद्युम्न महाजन, सुरेश सैनी, सुरेश डुल्ट, राजेंद्र पोंडी, रणबीर फौजी, नरेंद्र मलिक, कामरेड लीलू ठेकेदार, बलवान सिंह पाबड़ा, जगदीश तायल, रोहताश ठेकेदार, रमेश फौजी, सूबेदार दरिया सिंह, तिलक राज तनेजा, राजल खाती, अशोक मलिक, खुशी राम,ख्जोनी, जसवंत सिंह बराड़, रामफल राठी, राजेन्द्र बंसल, हरिकिशन ढांडा, राजेश, पुनीत, अनिल सांगवान, अनंत राम, जगबीर बामल, अनिल जिंदल, महेंद्र मदान, संदीप सोनू आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button