अन्य

रोटरी क्लब व हरि भरी वसुंधरा के संयुक्त में सैक्टर-33 में किया गया पौधारोपण

बरसात के मौसम में सभी को एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए

एंटिक ट्रुथ | हिसार

रोटरी क्लब हिसार ने सामाजिक संस्था हरि भरी वसुंधरा के साथ मिलकर स्थानीय सेक्टर 33 के एफ ब्लॉक में स्थित पार्क में विशाल पौधारोपण का अभियान प्रारंभ किया गया। वृक्षारोपण अभियान के अवसर पर रोटरी क्लब के इस प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट चेयरमैन संजय डालमिया व मोहित गुप्ता रोटेरियन ने कहा कि आज के इस भाग दौड़ के जीवन में पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है क्योंकि इस समय प्रदूषण बहुत ज्यादा फैलता जा रहा है इसको काबू करने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है जितने अधिक पेड़ होंगे उतनी ऑक्सीजन वातावरण में होगी और हमें ताजी हवा मिलेगी। इसके अलावा रोटेरियन मोहित गुप्ता ने कहा बारिश के मौसम में हम सबको एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए जिला प्रशासन की भी एक मुहीम है की हरा भरा हो हमारा शहर और इसके अलावा यह औषधि माह चल रहा है इस माह के अंदर हमें पार्कों में वह रिक्त स्थान पर औषधीय पौधे भी अवश्य लगाने चाहिए जैसे तुलसी गिलोय पबरी अश्वगंधा इत्यादि के पेड़ पौधे जरूरी है इसके अलावा पीपल निम बड़, अशोका व छायादार पौधे रोपित किए।
रोटेरियन मोहित गुप्ता ने बताया की इस पूरा वर्ष रोटरी क्लब हरी भरी वसुंधरा संस्था को पेड़ पौधों के लिए निशुल्क पानी के टैंकर उपलब्ध करवाएगी इस मौके पर सेक्टर 33 वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर पानू व हरी भरी वसुंधरा संस्था के पदाधिकारी के अलावा रोटेरियन पवन रावलवासिया, शशि लोहिया, आशीष गोयल, प्रदीप गुप्ता, योगेश मित्तल, जय कुमार बंसल, हरीश बुड़ाकिया, सुरेश गर्ग, मनोज गर्ग, संदीप जैन, पंकज बुड़ाकिया, प्रीतम कुमार, दिनेश गुप्ता, डॉ.सुभाष जांगड़ा, डॉ. केके वर्मा, डॉ. एन. के. खेतरपाल, भारत भूषण बंसल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button