अन्य

चुनावों को सिर पर देख सीएम हाउस के दरवाजे खोलने वाली भाजपा के सत्ता के दरवाजे बंद करेगी प्रदेश की जनता : हनुमान ऐरन

साढ़े 9 साल तक प्रदेश के लोगों को सीएम हाउस में घुसने नहीं दिया, अब भाजपा कर रही दरवाजे खोलने का नाटक : ऐरन

एंटिक ट्रुथ | हिसार

नगर परिषद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हनुमान ऐरन ने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री नायब सिंह सैनी का मीडिया में एक बयान आया है जिसमें उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए सीएम हाउस के दरवाजे खोलने की बात कही है। पिछले साढ़े 9 वर्षों से तो सीएम हाउस में पार्टी के विधायकों, पदाधिकारियों तक की कोई सुनवाई नहीं होती थी और कार्यकर्ताओं व आम जनता को पैर तक नहीं रखने दिया जाता था। अपनी गुहार लेकर पहुंचे लोगों को बैरंग लौटा दिया जाता था। अब प्रदेश के लोगों को लिए सीएम हाउस के दरवाजे खोलने की बात कहकर सीएम प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं लेकिन अब हरियाणा के लोग इस सरकार के झांसे में नहीं आने वाले। पिछले साढ़े 9 सालों से इस जन विरोधी सरकार को झेल रही जनता ने अब इस सरकार को ठिकाने लगाने का मन बना लिया है और चुनावों सिर पर देख जनता के लिए सीएम हाउस के दरवाजे खोलने वाली भाजपा सरकार के सत्ता के दरवाजे प्रदेश की जनता अब बंद करेगी।
हनुमान ऐरन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जब हिसार में भी आते थे तो वे थ्री लेयर सिक्योरिटी में आते थे। रेस्ट हाउस में भी चारों तरफ रस्से बांध दिए जाते थे और सीएम दूर से ही लोगों की अर्जियां लेते थे। सीएम हाउस को तो लगभग पिछले एक दशक से लोग भूल ही गए अब दो महीने में सीएम हाउस के दरवाजे खोलकर भाजपा यह गलत उम्मीद लगाए बैठी है कि जनता उनके बहकावे में आए जाएगी क्योंकि लोग अब जान चुके हैं कि वे 10 साल तो भुगत चुके हैं औरअब वे गलती दोबारा नहीं करेंगे। आम जनता से इतनी दूरी रखने वाले भाजपा नेताओं को अब अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है और यदि आज भी चुनाव हो जाएं तो भाजपा का सुपड़ा साफ होना निश्चित है।
हनुमान ऐरन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पहले तो कानून बनाती है फिर चुनावों को देख खुद ही उसे बदल देती है। 10 साल तक प्रदेश की जनता को शोषण करने के बाद खुद ही अपने फैसले वापस लेना भाजपा सरकार के दोगले चरित्र को दर्शाता है। पिछले 10 सालों तक शोषण के बाद भाजपा ने कृषि कानून, अग्निवीर, सरपंचों की पावर बढ़ाने व प्रोपर्टी आईडी सहित कई फैसले बदले हैं। चुनावों को देखते हुए भाजपा ड्रामा कर रही लेकिन प्रदेश की जनता अब जागरुक हो चुकी है। प्रदेश में अब एकतरफा कांग्रेस के प्रति रुझान बन चुका है और अब हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनने जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button