खेल जगत

सेंट जोसेफ स्कूल में सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन, लड़कियों ने सीखा दुपट्टे को हथियार बनाना

कैंप में सेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कुमार ने 300 छात्राओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

एंटिक ट्रुथ | हिसार

गांव चिकनवास स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में थर्ड हरियाणा कन्या बटालियान की ओर से 2 से 11 जून तक 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का आयोजन कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय के दिशा-निर्देशन में किया जा रहा है जिसके तहत वीरवार को स्कूल की छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में साउथ कोरिया ब्लैक बेल्ट एवं इंडियन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर कोच रोहतास कुमार ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया। कैंप में छात्राओं ने पूरी रुचि व उत्सुकता के साथ भाग लिया और सेल्फ डिफेंस की विभिन्न विधियों को बारीकी से समझा व सीखा। इस अवसर पर कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय ने कहा कि आज के समय में लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग बेहद जरूरी है जिस तरह से लड़किया अन्य मामलों में आत्म निर्भर बन रही हैं उसी तरह से उन्हें अपनी रक्षा खुद करने में भी सक्षम होना चाहिए। सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण इसमें अहम भूमिका निभाता है।
कोच रोहतास कुमार ने छात्राओं को कोई भी मुसीबत पडऩे पर अपने दुपट्टे को किस तरह से हथियार बनाएं इसके बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने आंख पर वार करना, घुटना व टखना तोडऩा, छाती डैमेज करना, घायल करना, सिर पर चोट पहुंचाना, कमर पर वार करना, किक मारना आदि के बारे में सिखाया। उन्होंने छात्राओं को फ्रंट किक के बारे में बताया, जिसमें एक पैर को मोडक़र झटके से सामने वाले पर वार किया जाता है जो उसके पेट, छाती, कमर आदि पर  किक मारी जाती है। वहीं हाई किक ऊंची किक में सामने वाले के चेहरे या ठोढ़ी पर वार किया जाता है आदि तकनीकें सिखाई। कैंप में मौजूद 300 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया।
शिविर की अध्यक्षता कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय द्वारा की गई जबकि कैंप में मेजर आकांशा पांडे, लेफ्टिनेंट गुंजन शर्मा, लेफ्टिनेंट कविता यादव, टी ओ पूनम रानी, सूबेदार मेजर यशपाल, सेना मेडल, सूबेदार महीपाल, सूबेदार मदन सिंह सहित स्कूल मैनेजमेंट के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button