खेल जगत

सेल्फ डिफेंस कैंप में 700 लड़कियों को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण

सेल्फ डिफेंस की तकनीकों से  सामने वाले को एक सेकेंड में चटाई जा सकती है धूल : रोहतास कुमार

एंटिक ट्रुथ | हिसार

साउथ कोरिया ब्लैक बेल्ट एवं इंडियन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर कोच रोहतास कुमार आत्म रक्षा में लड़कियों को आत्मनिर्भर के अभियान में लगातार जुटे हुए हैं और इस दौरान वे लाखों लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुके हैं। गांव चिकनवास स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में थर्ड हरियाणा कन्या बटालियान की ओर से कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय के दिशा-निर्देशन में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी कैंप के दौरान उन्होंने लगभग 700 लड़कियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया।
कोच रोहतास कुमार ने कहा कि लड़कियां अपने आपको बिल्कुल भी कमजोर न समझें। वे जरूरत पडऩे पर हर स्थिति का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम हैं अगर उन्होंने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली हो। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग न केवल आत्म विश्वास बढ़ाती है बल्कि किसी भी प्रकार की मुसीबत पडऩे पर बिना डरे उस पर जीत हासिल की जा सकती है। हर लडक़ी को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग जरूर लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इसमें कुछ तकनीके हैं जो बेहद कारगर हैं और सामने वाले व्यक्ति को सेकेंड्स के हिसाब से चारों खाने चित्त कर सकती हैं। इनमें आंख पर वार करना, घुटना व टखना तोडऩा, छाती डैमेज करना, घायल करना, सिर पर चोट पहुंचाना, कमर पर वार करना, किक मारना आदि शामिल हैं। उन्होंने शिविर में लड़कियों को ऐसी 30 से 40 तकनीकें सिखाई। शिविर में एनसीसी के अधिकारीगण व स्कूल मैनेजमेंट के सदस्य मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button