हरियाणा

सूर्य नगर पुल को लेकर 7 सालों से हो रही परेशानी का हिसाब चुकता करने का समय आ गया है : रामनिवास राड़ा

शहर के विधायक ने नहीं ली इलाके की कोई सुध : रामनिवास राड़ा

एंटिक ट्रुथ | हिसार

भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में आप लोगों के साथ जो अन्याय किया है, उसका हिसाब चुकता करने का समय आया गया है। सूर्य नगर पुल को लेकर जो लेटलतीफी व भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उससे इस सूर्य नगर, शिव कालोनी व इससे जुड़े क्षेत्रों के लोगों का जीवन दूभर हो गया है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व में हिसार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामनिवास राड़ा ने शिव कालोनी में आयोजित जन मिलन समारोह में कही। इससे पूर्व रामनिवास राड़ा सूर्य नगर के मेन रोड़ पर गली नं. 1 से रोड शो के साथ जनसभा स्थल चांदनी चौक शिव कालोनी पहुंचे।
राड़ा ने कहा कि सूर्य नगर का पुल पंचवर्षीय योजना को भी पार कर गया है। सात साल के बाद भी पुल का निर्माण न होना भाजपा के विकास को चीख-चीख कर दुहाई दे रहा है। पिछले एक दशक में भाजपा सरकार ने जनता को जो परेशानियां दी हैं उन सबका एक-एक करके हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सूर्य नगर, शिव कालोनी व साथ लगते क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। सभी गलियों की हालत बेहद खस्ता है, सीवरेज ब्लॉकेज के कारण गलियों में बदबूदार पानी खड़ा है। स्ट्रीट लाईटें न होने के कारण गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। पुल का निर्माण नहीं होने से लोगों के काम धंधों पर असर पड़ रहा है, लेकिन हिसार के विधायक क्षेत्रवासियों की समस्याओं के बारे में जानने तक के लिए यहां नहीं आए।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल के दौरान केवल बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार तथा आम जनता को परेशानियां ही दी हैं। पंूजीपतियों की इस सरकार में केवल पूंजीपति वर्ग का ही भला हो रहा है तथा गरीब और गरीब होता जा रहा है। अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं तथा आमजन अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि बहन कुमारी सैलजा व आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया तो मैं हिसार की सेवा में कोई कोरकसर नहीं छोडूंगा।
कांगे्रसी नेता ने कहा कि सूर्य नगर व शिव कालोनी क्षेत्रवासियों को अब अधिक दिन तक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनने जा रही है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद क्षेत्रवासियों की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद भारी संख्या में उमड़े जन समूह ने एकसुर में रामनिवास राड़ा को अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
इस मौक पर मुख्य रूप से जयवीर शर्मा, जितेश शर्मा, सुनील शर्मा, तनवीर खान, रामदास सैनी, डॉ. रण सिंह, सुरेश कुमार, रामप्रसाद, बलीराम, रमेश कुमार, जगदीश पेंटर, मनजीत वाल्मीकि, सुमित बंसल, विक्रम, रिसाल सिंह घोड़ेला, जेगिन्द्र खुराना, सत्यपाल शर्मा, जितेश शर्मा, ओमप्रकाश कुण्डू, सुशील शर्मा, देवा सिंह जालंधरा, सुनील सैनी नंबरदार, बिहारी लाल राड़ा पूर्व चेयरमैन नगर परिषद, मदन लाल गोयल, ईश्वर सिंह, पूर्व चीफ इंजीनियर, प्रोफेसर सुनील वर्मा सहित सूर्य नगर, शिव कालोनी के क्षेत्रवासी हजारों की संख्या में मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button