अन्य

रक्तदान से बढक़र सामाजिक कार्य दूसरा नहीं : बृजलाल

श्री सुखमणी सहिब सेवा सेसायटी व लायंस क्लब उकलाना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए बृजलाल

एंटिक ट्रुथ | हिसार

रक्तदान जीवनदान के समान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन बृजलाल ने श्री सुखमणी साहिब सेवा सोसायटी एवं लायंस क्लब उकलाना के सौजन्य से गुरूओं को समर्पित करते हुए लगाए रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि इससे बढक़र कोई सामाजिक कार्य नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि रक्त के महत्व का हमें तब पता चलता है कि हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक हंै, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय सुरक्षा मंच के संयोजक व भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुरेंद्र सेलवाल ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान करना हम सबका का कर्तव्य है। प्रत्येक व्यक्ति को इस महापर्व मेंं बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए। रक्तदान शिविर में समाज सेवी कुलदीप माढा ने शिरकत की और लोगों से रक्तदान की अपील की। इस अवसर पर कवि सत्यभूषण बिंदल ने रक्तदान पर कविता के माध्यम से रक्तदान का संदेश दिया। श्रीसुखमणी साहिब सोसायटी व लांयस क्लब उकलाना द्वारा मुख्य अतिथि बृजलाल का स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। समिति की ओर से पौधा भेंट कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया गया। वहीं शिविर में 101 वीं बार रक्तदान करने वाले कैलाश हुड्डा, 45 वीं बार मनोनीत पार्षद महेंद्र सोनी को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। शिविर में 54 यूनिट कुल रक्त एकत्रित किया गया। मंच का संचालन स. हरदीप सिंह ने संचालन किया। इस मौके पर लायंस क्लब के प्रधान स. राजेंद्र सिंह ठेठी, श्रीसुखमणी साहिब सेवा सोसायटी के प्रधान स. जगजीत सिंह, लायन सदस्य धर्मजीत कुनर, मनोज जुनेजा, राजेश भुटानी, लायन सदस्य एवं वाइस चेयरमैन सतवंत लोटा,  लाजपत सपरा, राजिंद्र बाजवा, स. रघुवीर सिंह खालसा, स. सविंद्र सिंह, स. गुरमीत सिंह, स. सुखवंत सिंह, डॉ. विजय वर्मा, दलजीत सिंह, स. गुरनिंद्र सिंह, मनोनीत पार्षद शम्मी नागपाल, गांव मुगलपुरा/शंकरपुरा सरपंच प्रतिनिधि मंगल खरोलिया, स. रघुवीर सिंह खालासा, कपूर सिंह, भूपेंद्र सिंह, रतन सिंह संदीप पातड़, विजय चालिया, सुरेश कुंडू सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button