खेल जगतहरियाणा

तीन दिवसीय थर्ड हरियाणा जूनियर बॉयज एंड गल्र्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप सम्पन्न

विजेता खिलाड़ी 8 से 11 अगस्त तक एनसीओई रोहतक में ट्रायल में लेंगे भाग

एंटिक ट्रुथ | हिसार

थर्ड हरियाणा जूनियर बॉयज एंड गल्र्स हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप हिसार के आजाद नगर स्थित मनजीत लोहन बॉक्सिंग क्लब में हुई। यह जानकारी हिसार यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशंस के वाइस प्रेजिडेंट एडवोकेट मनोज कुश एवं हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंदर पानू ने बताया कि लड़कियों के मुकाबलों में 44 से 46 भार वर्ग में हिसार की जिया, 46 से 48 भार वर्ग में कैथल की पायल, 48 से 50 भार वर्ग में सोनीपत की रिद्धिमा, 50 से 52 भार वर्ग में मेवात की श्रुति, 52 से 54 भार वर्ग में कुरुक्षेत्र की जिया, 54 से 57 भार वर्ग में गुडग़ांव की कंचन, 57 से 60 भार वर्ग में कैथल की जास्मीन, 60 से 63 भार वर्ग में रेवाड़ी की इवा, 63 से 66 भार वर्ग में सोनीपत की हंसिका, 66 से 70 भार वर्ग में हिसार की सानिया, 70 से 75 भार वर्ग में पंचकूला की दर्शना, 75 से 8 भार वर्ग में चरखी दादरी की अनिशिका तथा 80 से अधिक भार वर्ग में भिवानी की अंशुका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार लडक़ों के मुकाबलों में 44 से 46 भार वर्ग में हिसार के विनीत, 46 से 48 भार वर्ग में पानीपत के शुभम, 48 से 50 भार वर्ग में भिवानी के कृष्ण, 50 से 52 भार वर्ग में भिवानी के रविन, 52 से 54 भार वर्ग में हिसार के पीयूष, 54 से 57 भार वर्ग में जीन्द के साहिल, 57 से 60 भार वर्ग में पानीपत के आर्यन, 60 से 63 भार वर्ग में पानीपत के ही दिव्यम, 63 से 66 भार वर्ग में हिसार के विशाल, 66 से 70 भार वर्ग में भिवानी के राहुल, 70 से 75 भार वर्ग में रोहतक के लोकेश, 75 से 8 भार वर्ग में हिसार के देवांश तथा तथा 80 से अधिक भार वर्ग में सोनीपत के प्रिंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मनोज कुश व रविंद्र पानू ने बताया कि यह प्रदेश स्तरीय जूनियर स्टेट चैम्पियनशिप (बालक/बालिका) 27 से 31 जुलाई तक हुई इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से खिलाडिय़ों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी 8 से 11 अगस्त तक एनसीओई रोहतक में चयन ट्रायल में भाग लेंगे। रोहतक ट्रायल में चयनित खिलाड़ी एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे जो कि अबूधाबी में 27 अगस्त से 10 सितंबर तक होगी। इस अवसर पर हरियाण बॉक्सिंग संघ के प्रधान मेजर सत्यपाल सिंधु व दीपक श्योकन्द मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रधान मेजर सत्यपाल सिंधु, सचिव रविन्द्र्र पानू, ओमबीर हुड्डा, अजमेर पानू, हितेश देशवाल, विक्रम ढुल, नीरज यादव, विकास लोहान, यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार के प्रधान भगत सिंह, उप प्रधान मनोज कुश एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सुनील राणा उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button