अन्य

वीरेंद्र चौधरी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त जोश, नलवा की सीट जेजेपी की झोली में डालने का लिया संकल्प

नलवा हलके से जेजेपी नेता वीरेंद्र चौधरी ने ली हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक

एंटिक ट्रुथ | हिसार

जजपा नेता वीरेंद्र चौधरी ने आज हलके के कार्यकर्ताओं की एक बैठक मनवार बैंक्वेट में आयोजित की। बैठक में भारी संख्या में हलके के कोने-कोने से कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस बैठक में वीरेंद्र चौधरी ने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह था और सभी ने एकजुट होकर एकसुर में नलवा हलके की सीट जेजेपी की झोली में डालने का संकल्प लिया। बैठक में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति भी सराहनीय रही जिन्होंने पूरे जोर-शोर से जेजेपी उम्मीदवार को विजयी बनाने की बात कही। हलके के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे पूरे हलके में पूरी सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं और एक बूथ 10 यूथ पर कार्य जोरों पर चल रहा है और पूरी ताकत के साथ चुनावों में उतरेंगे और हलके से जीत दर्ज करवाएंगे।
इस अवसर पर वीरेंद्र चौधरी ने सम्मेलन में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया उन्होंने कहा कि मेरी एक आवाज पर हलके के कोने-कोने से इतनी भारी संख्या में पहुंचकर आप लोगों ने अपने दृढ़ संकल्प और कत्र्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य नलवा हलके की सीट को सबसे पहले जीतकर पार्टी के खाते में दर्ज करवाना है इसके लिए आप सभी कमर कस लें और अगले एक महीने तक हलके के चप्पे-चप्पे में जाकर पार्टी की जीत को सुनिश्चित करें। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के लोगों के हित की जो योजनाएं क्रियान्वित की हैं उसे आप जन-जन तक पहुंचाएं और जेजेपी के पुन: सरकार में आने पर इससे भी अधिक जनहित के कार्य करवाने के लिए वे दृढ़ संकल्प हैं इस बारे में हलके के लोगों को बताएं। वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि यह चुनाव आप लोगों को लडऩा है आपकी मेहनत ही पार्टी की सच्ची ताकत है। इसलिए आप सभी 5 अक्टूबर तक जी-तोड़ मेहनत करके जजपा को हलके में विजयी बनाने का काम करें। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव व विचार भी रखे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से हलका प्रधान राजेश झाझडिय़ा, औम सिंह भेरियां, महाबीर खरब, राजा बैनिवाल, धर्म सिंह घोसला, रणधीर बल्हारा, दलबीर पानू, सतबीर कसवां, अमित पिलानिया सहित पूरे नलवा हलके से भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button