हिसार

नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़, अपहरण प्रयास व धमकी देने के आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर एडीजीपी से मिला पीडि़त पिता

एडीजीपी को शिकायत देकर की कार्यवाही की मांग

एंटिक ट्रुथ | हिसार

अंबेडकर कालोनी निवासी महेंद्र सिंह ने एडीजीपी को एक शिकायत देकर उनकी नाबालिग लडक़ी के साथ छेड़छाड़, धमकी देने व अपहरण की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने आरोपियों सोनू, शर्मिला व दीपक निवासी अम्बेडकर बस्ती के खिलाफ सिटी थाना में एक एफआई आर संख्या 0315 दिनांक 04.07.2024 1/6 धारा 341/354 डी/120बी आई पी सी व सैक्शन 12 व 17 आफ पोक्सो 550 के तहत दर्ज करवाई हुई है। महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सोनू ने उनकी नाबालिग लडक़ी के साथ छेड़छाड़ व उसके अहपरण की कोशिश की जिसमें आरोपी सोनू की मां शर्मिला व पिता दीपक ने भी सोनू का पूरा साथ दिया है। आरोपी उनकी नाबालिग लडक़ी पर सोनू से शादी का दबाव भी बना रहे हैं। आरोपियों का घर नजदीक होने के कारण सोनू, शर्मिला व दीपक कहीं पर भी उनकी लडक़ी का रास्ता रोककर उसे धमकाते हैं तथा जोर-जबरदस्ती करते हैं और उनके परिवार को भी धममियां दी जा रही हैं। महेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि एक बार तो आरोपी दीपक ने पिस्तौल दिखाकर उनकी लडक़ी को डराने धमकाने का प्रयास किया।
महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस में शिकायत होने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पुलिस ने सांठगाठ करके शर्मिला व दीपक को निर्दोष बताकर छोड़ दिया है और मुख्य आरोपी सोनू पर भी कोई ठोस नहीं कार्यवाही की गई है जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है। महेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मामले की जांच कर रहे डी एस पी सुनील कुमार, रीडर संजय, एच सी गुरसेवक व महिला पुलिस कर्मी सुमन ने मेरी नाबालिग लडक़ी को डरा धमका कर ब्यान लिखवा लिए और हमें ब्यान बिना पढ़ाये जबरदस्ती सहमति पर हस्ताक्षर करवा लिए।
महेंद्र सिंह ने एडीजीपी से गुहार लगाई कि उनका परिवार आरोपियों की हरकतों से सदमे में और डरा हुआ है तथा मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहा है। आरोपियों की हरकतों से उनका जीना मुहाल हो गया है। पुलिस प्रशासन से हमारी मांग है कि जांच अधिकारी को बदलकर इसकी जांच किसी अन्य निष्पक्ष अधिकारी को सौंपी जाए। अवैध हथियार रखने के आरोपी दीपक तथा मेरी नाबालिक बेटी को उठाने व जान से मारने की धमकी देने के सभी आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही जिन पुलिस कर्मियों ने हम पीडि़त परिवार के साथ ही दुव्र्यवहार किया व जबरदस्ती गलत बयान लिखवाएं हैं उन सभी पर जल्द से जल्द सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button