गांव बालसमंद के जलघरों की समस्या को लेकर चीफ इंजीनियर से मिला गांव का प्रतिनिधिमंडल
एंटिक ट्रुथ | हिसार
बालसमंद गांव की पंचायत एवं ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जन स्वास्थ्य विभाग के चीफ इंजीनियर राजेंद्र जांगड़ा से हिसार में मिला। प्रतिनिधिमंडल में पारस लौरा, अनिल लौरा, रणधीर धीरू, सरपंच, सुमित लौरा, कृष्ण बर्रा, कुलदीप लौरा, दलीप भाटी आदि शामिल रहे जिन्होंने चीफ इंजीयिर को गांव के पुराने जलधर व नये जलघर की समस्याओं बारे अवगत करवाया। इस अवसर पर एक्सिएन कंचन वर्मा, एसडीओ विजय भुक्कल व जेई योगेश धमीजा भी मौजूद रहे। चीफ इंजीनियर ने ग्रामीणों की समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव बालसमंद जो कि राजस्थान बार्डर पर पड़ता है। यहां पर पीने के पानी की समस्या निरन्तर बनी रहती है। गाँव में दो जलघर बने हुए है, इन दोनों जलघरों में पीने के पानी की शुद्धता व सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होती। गाँव के जलघरों के पानी टैंक स्टोरेज काफी समय से पहले की आबादी के अनुसार बनाए गये थे, अब आबादी काफी बढ़ चुकी है। आबादी के अनुसार नये पानी टैंक स्टोरेज बनाए जाएं। जलघरों में पानी की आपूर्ति समय पर करने के लिए नया क्लीयर वाटर टैंक बनाएं जाए। जलघरों में नियमित रूप से शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए ब्लीचिंग पाउडर नियमित रूप से डालना सुनिश्चित किया जाए। जल घरों में कर्मचारियों की संख्या पूरी की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि जिस कर्मचारी की डयूटी जल घर में है वह कर्मचारी अपनी डयूटी ठीक से करें व डयूटी टाईम में जल घर में रहे। दोनों जलघरों में सभी फिल्टर पूर्ण रूप से काम नहीं कर रहे। दोनों जलघरों में किसी भी फिल्टर में फिल्टर मीडिया पूरा नहीं है। जो है वह भी कम से कम 30 साल से बदला नहीं गया। फिल्टर मीडिया पूरा नया डलवाया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने चीफ इंजीनियर के समक्ष दोनों जलघरों की समस्याएं अलग-अलग रखी जिसमें पुराने जलघर के पानी के सभी टैंक की गाद की सफाई व किनारों पर खड़े पेड़ कटवाए जाएं। जल घर की चार दीवारी का निर्माण व गेट लगवाया जाए। जल घर के साथ लगते सुण्डावास रोड़ के साथ लगते गंदे पानी के तालाब का सारा गंदा पानी जल के नाले से होकर टैंक में आता है उसको रूकवाया जाए। बालसमंद से भादरा रोड़ पर पानी सप्लाई की पाईप लाईन टूटी हुई है, उस पाईप लाईन को जुड़वाया जाएं व पानी सप्लाई को दुरूस्त किया जाए।
नए जलघर की समस्याओं से अवगत करवाते हुए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जलघर में पानी की पूर्ति करने के लिए ट्यूबवैल का पानी चलाया जाता है जो कि पीने लायक नहीं है। इस पानी की जांच ग्रामीणों ने कई बार करवाई है जोकि काफी खराब निकली। पानी की सप्लाई को डायवर्ट करने के लिए हिसार-बालसमंद रोड़ पर होदी बनवाई हुई है जिसकी वॉल लीकेज है और बार-बार लीकेज हो जाती है और यह होदी कूड़ा-कर्कट के ढेर के बीच में है उसकी जगह बदली जाए और बाकी की मुरम्मत की जाए। जलघर की दीवार का निर्माण किया जाए।
ग्रामीणों ने चीफ इंजीनियर से मांग की कि उनके गांव के जलघरों की समस्याओं का जल्द से जल्द से समाधान किया जाए ताकि ग्रामीणों को पीने का पूरा व साफी पानी मिल सके। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर भी टीम भेजकर वहां जो भी कमी हैं उन्हें पूरा करने का प्रयास करें। चीफ इंजीनियर ने जल्द समस्या के समाधान की बात कही।