लडक़ी के जन्म पर कुआं पूजन कर दिया समाज को सकारात्मक संदेश
लडक़ी होने पर कुंआ पूजन और जलवा किया
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सुभाष नगर निवासी अर्जुन व एडवोकेट सविता व पूरे परिवार ने समाज में लडक़ा और लडक़ी का दर्जा एक समान है यही एक अच्छी दिशा और अच्छी सोच का संदेश देते लडक़ी होने पर कुंआ पूजन और जलवा किया।
समारोह में उपस्थित हुए सर्वदलीय गौ रक्षा मचं संगठन के पूर्व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र नागर ने कहा यह हमारे समाज के लिए बहुत अच्छा संदेश है कि बेटियों को भी समानता का दर्जा देकर कुआं पूजन और जलवा करना अच्छी शुरूआत है।
बेटियां आज हर जगह आगे हैं चाहे सरकारी नौकरी हो या हवाई जहाज चलाना हो चाहे आईएस हो या एचसीएस सभी जगह बेटियां अव्वल हैं तो समाज को अपनी सोच बदलते हुए लड़कियों की पढ़ाई व उनकी हर प्रकार से उन्नति पर पूरा ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि कुआं पूजन का अर्थ है कि लड़कियां भी समाज के लिए पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। वे भी समाज को जीवन और विकास प्रदान करती हैं।
इस परिवार के इस कदम की पूरे गांव में सराहना हो रही है। लोग मानते हैं कि यह कदम समाज में बेटियों के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करेगा।
यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है। इससे समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और प्यार बढ़ेगा। यह लड़कियों के सशक्तिकरण में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
समारोह में राहुल कौशिक, अरविन्द, अरूण, राजेश कटारिया और रामफल वार्ड 6 भी मौजूद रहे।