राजनीति

थम रणधीर नै जिता दियो, समझ लियो मैं जीत गया : कुलदीप बिश्नोई

भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार के समर्थन में चौ. कुलदीप बिश्नोई ने किया जनसभा को संबोधित

एंटिक ट्रुथ | हिसार

थम रणधीर नै जिता दियो समझ लेना कि मैं ही जीत गया हूं। यह बात पूर्व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई ने नलवा हलके के एक गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर व नलवा हलके मिलते-जुलते हैं और हमारा आपस में पारिवारिक नाता है। अब ये नाता निभाने का सही वक्त आ गया है। आप लोग अपना भरपूर आशीर्वाद देकर रणधीर पनिहार विधानसभा में भेजकर नलवा हलके के विकास में अपनी भागीदार दें। आज नलवा हलके से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने चौ. कुलदीप बिश्नोई के साथ हलके के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया। उन्होंने गांव कैमरी, मंगाली झारा, मंगाली जाटान, कालवास, चारनौंद, पम्प हाऊस, हरिकोट, मंगाली आकलान, मंगाली सुरतिया, रावतखेड़ा, तलवंडी रुक्का, गांधीनगर, मंगाली मोहब्बत, सिघंरान, पायल, तलवंडी बादशाहपुर आदि गांवों का दौरा कर लोगों से वोट की अपील की।
रणधीर पनिहार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नलवा हलके से चौ. भजनलाल के परिवार का पुराना नाता रहा है। उन्होंने विशेष तौर पर चौ. कुलदीप बिश्नोई का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हर कदम पर उनक साथ दिया है और अब नामांकन में तथा वे स्वयं उपस्थित रहकर उनके प्रचार में शामिल हो रहे हैं। उनके आशीर्वाद और आप लोगों के साथ से हम सभी नलवा विधानसभा की सीट को पार्टी के खाते में डालने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार लाने के लिए आप सभी कमर कस लें। वे खुद किसान के बेटे हैं और किसानों की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उनकी प्राथमिकता हलके के किसानों की सभी समस्याओं का हल करवाने की रहेगी। किसानों के हर हक के लिए वे मजबूती से अब भी खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त बिजली, पानी, खेल, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं बढ़ाकर नलवा हलके के जन-जन तक पहुंचाकर नलवा हलके में विकास की नई बयार बहाएंगे। उन्होंने कहा कि
रणधीर पनिहार ने बताया कि वे पिछले कई दशकों से नलवा हलके में हर सुख-दुख में हलके के लोगों के साथ खड़े रहे हैं और नलवा हलके से उनका नाता पारिवारिक है न कि राजनीतिक। नलवा की हर समस्या से पूरी तरह वाकिफ हैं। आप लोग अपना आशीर्वाद देकर मुझे विधानसभा में भेजने का काम करें मैं विश्वास दिलाता हूं कि हलके की आवाज को विधानसभा में पूरी ताकत के साथ बुलंद करूंगा और हलके के चहुंमुखी विकास के लिए पुरजोर करूंगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हनुमान वर्मा, घोलू गुर्जर, सुजीत कैमरी, जोगीराम खुंडिया, कृष्ण सरसाणा, बलदेव खोखर, अजय गावड़ चेयरमैन हिसार-2, सुरेन्द्र मंडा चेयरमैन हिसार-1, सिया राम सरपंच, फकीरचंद आर्य नगर, अनिल कैमरी, सुशील नम्बरदार, विनोद खिचड़, कृष्ण वर्मा, विष्णु बीडीसी, जगदीश डूडी, साहब राम, दलीप चेयरमैन व रामकुमार ज्याणी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button