राज्यों से खबरें

30 दिसम्बर 2023, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ

PM बोले- आर्टिकल 370 हमेशा के लिए चला गया, राजस्थान में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ

1. रामनगरी को पीएम मोदी आज देंगे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

2. पीएम के स्वागत को तैयार अयोध्या: 15 किमी के रोड शो के बाद होगी रैली, सीएम ने संभाला मोर्चा,पीएम मोदी 30 आज सुबह 10:50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे

3. लोग जानते हैं ‘मिली-जुली सरकार’ का नतीजा, 2024 के चुनावों में बीजेपी की संभावनाओं पर खुलकर बोले पीएम मोदी

4. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी पारा गर्माया हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की मिली-जुली सरकार नहीं चाहिए

5. पीएम मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत में इंडिया गठबंधन का नाम लिए बिना कहा, “लोगों, विशेषज्ञों और मीडिया के दोस्तों के बीच इस बात पर आम सहमति है कि हमारे देश को मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं है. मिली-जुली सरकार से उत्पन्न अस्थिरता के कारण हमने 30 साल खो दिए. लोगों ने मिली-जुली सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति और भ्रष्टाचार देखा है.

6. उग्रवादी संगठन ULFA और केंद्र सरकार के बीच शांति समझौता, 700 कैडरों ने भी किया समर्पण, 12 साल की बातचीत का नतीजा

7. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सोनिया-खड़गे का जाना तय नहीं, जयराम रमेश ने कहा- सही समय आने पर पार्टी फैसला करेगी

8. लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग I.N.D.I.A के लिए चुनौती, ममता बोलीं- बंगाल में भाजपा से सीधी टक्कर, महाराष्ट्र में उद्धव गुट 23 सीटों पर अड़ा

9. अलविदा 2023- राहुल की सांसदी बहाल, समलैंगिक शादी को मंजूरी नहीं; नोटबंदी, 370 समेत सुप्रीम कोर्ट ने 8 बड़े केस निपटा दिए

10. PM बोले- आर्टिकल 370 हमेशा के लिए चला गया, J&K के लोग अपनी तकदीर लिखने को आजाद; विकसित भारत के लिए GYAN का फॉर्मूला दिया

11. साव के पास PWD, शर्मा बने गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट में विभागों का बंटवारा; बृजमोहन को शिक्षा, ओपी अब वित्तमंत्री

12. राजस्थान में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, दोपहर 3:15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे

13. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता नहीं मिलने पर नाराज हुए, रामायण में किरदार निभा चुके ‘लक्ष्मण’, बोले- ‘शायद वे मुझे पसंद नहीं करते हैं.

14. पॉपुलर शो में ‘रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविलको न्यौता भेजा गया है. साथ ही सीता माता का रोल करने वालीं दीपिका चिखलिया को भी इन्वाइट किया गया है, लेकिन इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुनील लहरी को नहीं बुलाया गया है

15. सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी हैं। सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज आठ फीसदी थी लेकिन 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी के साथ यह 8.2 फीसदी हो गई हैं

16. एसेसटमेंट ईयर 2023-24 में 8 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने दाखिल किया इनकम टैक्स रिटर्न, बना नया रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button