अन्य
विश्वास सी.सै. स्कूल में शिक्षकों के लिए ‘सकारात्मक दृष्टिकोण तथा व्यवहार प्रबंधन’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन
एंटिक ट्रुथ | हिसार
अर्बन एस्टेट स्थित विश्वास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सोमवार को ‘सकारात्मक दृष्टिकोण तथा व्यवहार प्रबंधन’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के अतिथि वक्ता संजीव थे जो कि एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों के बीच सकारात्मक दृष्टिकोण तथा व्यवहार प्रबंधन को विकसित करना था। इस कार्यशाला में सभी अध्यापकणों ने सकारात्मक दृष्टिकोण तथा व्यवहार प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं। विद्यालय प्राचार्य दिनेश चंद्र सेमवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सकारात्मकता मनुष्य के व्यक्तित्व को विकास के मार्ग पर ले जाती है। अच्छी सोच व अच्छे व्यवहार से हम अपना, दूसरों का तथा समाज का कल्याण कर सकते हैं।