अन्य

लायंस क्लब हिसार गौरव ने योग शिविर आयोजित कर, लायंस हिसार गौरव पार्क का शुभारम्भ किया

एंटिक ट्रुथ | हिसार

आज लायंस क्लब हिसार गौरव द्वारा लायंस हिसार गौरव पार्क सेक्टर-13 का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन क्लब के वरिष्ठ सदस्यों लायन बी. के. गुप्ता व लायन के. के. नारंग ने सपरिवार रिबन काटकर विधिवत रूप से किया। उल्लेखनीय है की लायन नारंग और लायन गुप्ता ने इस पार्क को विकसित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लायंस हिसार का ये पार्क हरे-भरे पौधों व बच्चों के लिए झूलों से सुस्सजित है जिसकी छवि देखते ही बनती है। इस पार्क को लायंस क्लब हिसार गौरव ने आमजन  के लिए बनाया है।  प्रारम्भ में इस पार्क एक कूड़ाघर बना रखा था जिसका हिसार गैरव ने बहुत सुन्दर काया कलप किया है। इस अवसर पर पार्क में लायंस क्लब हिसार गौरव की तरफ से एक तीन दिवसीय योग शिविर का भी आयोजन किया गया जो 2 अप्रैल तक सुबह 6 बजे से 8 बजे तक इसी पार्क में चलेगा।
इस शिविर में पतंजलि योग पीठ से जुड़े आयुष योग सहायक  राजेश कुमार, डॉक्टर मुकेश कुमार, नमिता कुमारी व विजय कुमार, ईश आर्य मुख्य योग प्रचारक पतंजलि योगपीठ के सानिध्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस योग शिविर में योग के इलावा अन्य स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी भी प्रदान की जा रही हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन में क्लब के आधार पूर्व जनपद अध्यक्ष लायन के एल खट्टर और लायन एस पी गोयल का विशेष मार्गदर्शन रहा।  शिविर में मुख्य रूप से अन्य लायन सदस्यों में क्लब के कोषाध्यक्ष मुनीश गुप्ता, लेख राज मेहता, संजीव ग्रोवर, राजेश भटिया, आर के सिंगल, सुनील कालरा, सुनील नागपाल व लायन अजय गोयल उपस्थित थे।  रीजन चेयरमैन लायन राजेश बहार, जोन चेयरमैन लायन राजेश पाहवा के अलावा शहर के गणमान्य लायंस में लायन सुरेंदर छिंदा, बी के गोयल, शम्मी नागपाल, सुरेंदर बजाज, महेश चौधरी, सुरेंदर वासुदेवा व विपिन भाटिया ने भी शिरकत की।  इसके अलावा आसपास की महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने भी इस शिविर का लाभ  उठाया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान लायन विपिन अरोरा एडवोकेट ने बताया की लायंस क्लब हिसार गौरव शहर में हमेशा सेवा कार्यां में अग्रणी  रहा है और भविष्य में भी आम जन के लिए सेवा कार्य करता रहेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button