पंजाब

जालंधर में पुलिस और लॉरेंस गैंग के गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़

एक पुलिसकर्मी की जान बाल-बाल बच गई

एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)

देश में जहां रामराज लाने के लिए शांति सुरक्षा व्यवस्थाओं का कुशल प्रबंधन किया जा रहा है। वहीं, सूरमाओं का सुबा कहा जाने वाला प्रांत गैंगस्टरों की गुंडागर्दी दहशत का शिकार बनता जा रहा है। कानून व्यवस्था की लचरता  अनजाने कारणों से फेलियर सिस्टम जनता का मुंह चिढ़ा रहा है। पंजाब पुलिस अब गैंगस्टरों के पीछे हाथ धो के पड़ चुकी है।

आज सुबह जालंधर में पुलिस और लॉरेंस गैंग के गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। जबकि 2 गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गए। और उनके जमीन पर गिरते ही पुलिस ने उन्हें धर दबोच लिया। हालांकि, इस बीच एक पुलिसकर्मी की तो जान भी बाल-बाल बच गई। गैंगस्टर जब गोलियां दना दन चला रहे थे तो उनकी एक गोली उक्त पुलिसकर्मी की पगड़ी में जा लगी और वहीं फंस गई। इसके चलते ही पुलिसकर्मी का बचाव हो गया। वहीं मौके वारदात में पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों के पास से 30 और 32 बोर की 2 पिस्टल बरामद की हैं। उक्त भिड़ंत में गिरफ्तार किए दोनों गैंगस्टरों की पहचान आशीष निवासी बुल्लेवाल और नितिन निवासी जालंधर के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई के साथ-साथ ये दोनों गैंगस्टर बिन्नी गुज्जर के भी खास करीबी हैं। वहीं पुख्ता खबर के साथ इन दिनों दोनों को कोई टारगेट किलिंग करनी थी। जिसके चक्कर में ये लारेंस बिश्नोई के मुख्य गैंगस्टर लक्की के संपर्क में थे। गोल्डी बराड़ की तरह ही  लक्की यूएसए से ही लारेंस गैंग को चला रहा है। वहीं गैंगस्टर नितिन और आशीष खिलाफ कई क्रिमिनल केस दर्ज है। दोनों गैंगस्टर कई केसों में भगौड़े  क़रार थे। रिकार्ड मुताबिक ये दोनों मर्डर, सुपारी लेकर टार्गेट किलिंग और ड्रग्स का काम करते हैं। पंजाब पुलिस दोनो गैंगस्टरों को धर पकड़ने के लिए काफी दिनों से फ़िराक़ में प्रयासरत थी।

पुलिस को जब मुखबिरी सूचना मिली कि दोनों जालंधर में ही घूम रहे हैं। तो पुलिस ने नाखां वाले बाग के समीप ही ट्रैप लगा लिया। इस बीच जैसे ही दोनों गैंगस्टर आई 20 कार से ट्रैप के पास गुजरे। तो पुलिस ने इन्हें रोका और जब रोका। तो गैंगस्टरों ने यकलखत पुलिस पर गोलियां चला दीं। जिसके बाद पुलिस ने भी तुरंत पोजीशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई की। और गैंगस्टरों को भागने का मौका तक नहीं दिया। पंजाब में आए दिन गैंगस्टरों से पुलिस की मुठभेड़ होना सामान्य सी बात होती जा रही है लेकिन इसके पीछे देखने वाली बात यह है कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कितनी बिगड़ चुकी है की गली मोहल्लों तक में गैंगस्टर या उनसे जुड़े हुए लोग पब्लिक की नींद हराम किए हुए हैं और मौका भी मौका पुलिस के लिए चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं इन गैंगस्टरों के पीछे किन बड़े आओ का हाथ है

जांच पड़ताल का तो मुख्य केंद्र बिंदु यही सवाल है। इससे भी कड़वा सच यह है कि पुलिस अपनी जान हथेली पर रखकर मुठभेड़ों में इन दरिंदों को, गैंगस्टरों को दबोचती है। कानूनन अपनी हिरासत में ले लेती है। लेकिन कानून इन्हें जमानत दे देता है। जमानत पर आकर यह है पुलिस के लिए भी मौत का फरिश्ता बन जाते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button