मौसमहरियाणा

हरियाणा में कोल्ड-डे अलर्ट,10 डिग्री से कम तापमान

8 जनवरी रात्रि से मौसम में बदलाव होने की संभावना है

12 जिलों में कोल्ड-डे अलर्ट:

हरियाणा के 12 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। यहां घने कोहरे के साथ ही शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद शामिल हैं। राज्य के 4 जिलों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं,

यहां दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। सुबह-शाम धुंध का आलम यह है कि शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 10 मीटर तक ही विजिबिलिटी रह गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 8 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है।

इस दौरान हल्की गति से उत्तरपश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना है, जिससे राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है परंतु इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों अलसूबह धुंध रहने की संभावना है।

9 से बारिश के आसार चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 8 जनवरी रात्रि से मौसम में बदलाव होने की संभावना है जिससे 9 व 10 जनवरी को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बदलवाई तथा हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम में इस बदलाव के कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। दो दिन और कोहरे का अलर्ट मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में पिछले दो हफ्ते से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरा, कोल्ड डे और शीतलहर ने यहां कहर बरपाया हुआ है।

हालात यह है कि शाम होते ही कोहरे की सफेद चादर छा जाती है और अगले दिन दोपहर तक कोहरा छाया रहने से धूप भी धुंधली पड़ जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिन अभी ऐसे ही हालात बने रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button