अन्य

कांग्रेसी नेता दलजीत पंघाल ने जेपी पर लगाए आरोप, पार्टी को कमजोर करने में जुटे हुए हैं जय प्रकाश

जेपी कांग्रेस भवन में ताले लगवाकर कर रहे मनमानी, पार्टी को कर रहे कमजोर : दलजीत पंघाल

एंटिक ट्रुथ | हिसार

कांग्रेस नेता जयप्रकाश जेपी कांग्रेस भवन में ताले लगवाकर यह बात कहना कि कोई भी हो किसी के लिए भी कांग्रेस भवन के दरवाजे नहीं खोले जाने चाहिएं ऐसा करके वे पार्टी को कमजोर करने का काम रहे हैं। इसका विरोध जताते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी एवं किसान नेता दलजीत पंघाल व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जेपी चुनाव के समय ऐसा करके पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। चुनावी समय में कांग्रेस भवन में जिस समय भारी गहमा-गहमी होनी चाहिए उस समय पर कांग्रेस भवन में ताले देखकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है। दलजीत पंघाल ने इसे जयप्रकाश की नाजायज हरकत बताते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस भवन में किस अधिकार से ताले लगवाए हैं। यह मामला हाईकमान के संज्ञान में लगाकर जेपी की इस हरकत से अवगत करवाया जाएगा।
दलजीत पंघाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और पार्टी की अनेक प्रकार की बैठकों व चुनावी रणनीति के लिए निर्धारित कांग्रेस भवन में ही यदि ताले लगवा दिए जाएंगे तो इससे चुनाव की रणनीति व प्रचार बुरी तरह प्रभावित होगा। पंघाल ने बताया कि हमारे द्वारा बार-बार कहे जाने पर भी कांग्रेस भवन के ताले यह कहते हुए नहीं खोले गए कि ये ताले जेपी ने लगवाएं हैं उनके कहने पर ही इन्हें खोला जाएगा।
दलजीत पंघाल ने कहा कि कांग्रेस नेता जयप्रकाश की यह सरासर गलत बात है। इस समय उन्हें स्वयं यहां मौजूद रहकर लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए समीक्षा करनी चाहिए और पार्टी के प्रचार-प्रसार हेतु कदम उठाने चाहिएं लेकिन ऐसा करना तो दूर उन्होंने दूसरे नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए ही ताले लगवा दिए हैं जो कि बेहद गलत है। पंघाल ने कहा कि वे इस मामले को कांग्रेस हाईकमान के संज्ञान में लाएंगे ताकि आम कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस भवन के दरवाजे खुल सकें।
जय प्रकाश की इस कार्यवाही का दलजीत सिंह पंघाल के साथ-साथ वहां पर मौजूद वजीर पूनिया, सुखबीर, डुडी, जेपी ज्याणी, अंकित पंघाल, मंजीत वाल्मीकि, विक्रम वाल्मीकि, विक्की मलिक, सोनू वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, बुरिया, सचिन महरा, सोनू पंघाल, जयबीर पंघाल आदि नेताओं ने भी विरोध जताया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button