अन्य

हरियाणा कांग्रेस पार्टी ने तीन लोकसभा सीटों पर उतारे पार्टी समर्पित उम्मीदवार

हम दल-बदल करने नहीं बल्कि व्यवस्था बदलने के लिए आए हैं : सलीम सुलखनी

एंटिक ट्रुथ | हिसार

हरियाणा कांग्रेस पार्टी की एक अहम बैठक हिसार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष सलीम सुलखनी ने की। सलीम सुलखनी ने बताया कि बैठक में पार्टी समर्पित तीन लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की गई जिसमें हिसार से कुलबीर सिंह नियाणा, सिरसा से रण सिंह पवार व भिवनी-महेंद्रगढ़ से रोशन लाल गुडाना तीनों को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतारा गया। इन सभी उम्मीदवारों को हरियाणा कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन रहेगा।
सलीम सुलखनी ने बताया कि इस अवसर पर मेनिफेस्टो भी जारी किया। मेनिफेस्टो में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना। सभी कच्चे कर्मचारियों की पॉलिसी को बंद करके रेगुलर कर्मचारी भर्ती करवाना, 11000 रुपए बूढ़ापा पैंशन लागू करना। किसानों की फसलों के लिए एमएसपी लागू करना। किसान, मजदूर और मिस्त्रियों का स्पेशल कैडर बना कर उनकी पेंशन लागू करना। हर हाथ को रोजगार व हर सर को छत उपलब्ध करवाना। फ्री इलाज और फ्री शिक्षा उपलब्ध करवाना। प्रत्येक गांव में  हॉस्पिटल बनवाना। समान काम-समान वेतन लागू करना आदि शामिल हैं।
सलीम सुलखनी ने कहा कि हकांपा का उद्देश्य राजनीति का नहीं बल्कि जनसेवा व व्यवस्था परिवर्तन का है। वर्तमान में मुख्य मुद्दों महंगाई, गरीबी, शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार, भ्रष्टाचार, विकास आदि से ध्यान हटाकर धर्म, जाति के नाम पर देश को बांटने का काम किया जा रहा है। हरियाणा कांग्रेस पार्टी का गठन केवल जनसेवा के उद्देश्य से किया गया। जन-जन तक सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचे और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा रोटी, कपड़ा, मकान व सभी मूलभूत सुविधाओं से कोई भी वंचित ना रहे यही हमारा उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी इस लोकसभा चुनाव में पूरे जोश के साथ पार्टी समर्पित सभी उम्मीदवारों को जितवाने के लिए दिन-रात एक करेगी। यह व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में हमारा पहला कदम है।
सुलखनी ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस पार्टी का एकमात्र उद्देश्य जनता की भलाई व देश की तरक्की का है। हम राजनीति में दल-बदल करने के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था बदलने के लिए आए हैं। वर्तमान में मुख्य मुद्दे बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, भ्रष्टाचार व किसानों की समस्या है। प्रदेश के काबिल युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। सेना में अग्रिवीरों की नियुक्ति करके मात्र 4 वर्षों तक उन्हें सेवा में रखकर फिर से उन नौजवानों को बेरोजगारी की दल-दल में भेज दिया जाएगा। कौशल रोजगार व ग्रुप सी-डी के नाम पर पढ़े-लिखे काबिल युवाओं के साथ सरकार भद्दा मजाक कर रही है। महंगाई चरम पर है, आए दिन किसी न किसी विभाग का घोटाला सामने आ रहा है। अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होता जा रहा है। अमीर-गरीब की इस खाई को पाटने की बजाए सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा देकर इसे और बढ़ा रही है। किसान एमएसपी व स्वामीनाथन आयोग लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर सडक़ों पर हैं और सरकार उनकी समस्या का समाधान करने की बजाए उन पर लाठियां बरसा रही है। मजदूरों को उनके हकों से वंचित किया जा रहा है तथा उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहे हैं। सुलखनी ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस पार्टी के माध्यम से हम राजनीति में एक नया बदलाव लेकर आएंगे और भविष्य में हरियाणा कांग्रेस पार्टी का प्रदेश की राजनीति में अहम दखल होगा।
इस अवसर पर रोशन लाल गुडाना, नसीब सोनीपत, रामनवाज टोहाना, सुनील लितानी, रोशन किनाना ,रोशन लाल प्रधान, चांदी नाथ, होशियार खान पूर्व प्रधान बरवाला, यासिन खान, बशीर फौजी, राजली, अनिल लितानी, जाकिर हुसैन पूर्व जिला परिषद सदस्य, परवेज खान, राजिंदर और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button