अन्य

सैक्टर-13 की खस्ता हाल सडक़ों की मुरम्मत को लेकर निगम अधिकारियों से मिले हिसार संघर्ष समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण

अधिकारियों ने एक-दो दिन में सडक़ों को दुरुस्त करने का दिया आश्वासन

एंटिक ट्रुथ | हिसार

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण आज समिति के साथियों के साथ नगर निगम के अधिकारियों से मिले। उन्होंने निगम अधिकारियों के समक्ष सैक्टर-13 की खस्ता हाल सडक़ों का मुद्दा उठाते हुए इन्हें तुरंत रिपेयर करने की मांग उठाई। श्योराण ने बताया कि सैक्टर-13 में सभी सडक़ों की हालत बेहद खस्ता है और रोड में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इससे सैक्टरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ टूटी होने से वाहनों को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जितेंद्र श्योराण ने इतने लंबे समय से निगम अधिकारियों से सैक्टर-13 की सडक़ें रिपेयर नहीं होने का कोई विशेष कारण भी जानना चाहा। इस पर निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर की सभी सडक़ों को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट एक ही एजेंसी के पास है और इस समय एजेंसी शहर के किसी दूसरे हिस्से में काम कर रही है। इसी वजह से सैक्टर-13 की सडक़ों की रिपेयर में थोड़ा समय लग गया। अधिकारियों ने बताया कि सैक्टर में सडक़ों की मीलिंग कल या परसों में शुरू हो जाएगी और नई सडक़ बनाने का काम शनिवार तक शुरू कर दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि सैक्टर की सडक़ों के निर्माण का वर्क आर्डर फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में ही अलॉट हो गया था जिसे तत्कालीन नगर निकाय मंत्री ने भी मीडिया में बयान जारी कर सडक़ निर्माण कार्य शुरू करने की दिशा निर्देश भी दिए थे।
वहीं जितेंद्र श्योराण ने कहा कि वार्ड-14 के एक नेता जी जो 4 साल तक जजपा पार्टी में मलाई खाते रहे और अब भाजपा में मलाई खा रहे हैं वे जब मीडिया में वार्ड-14 में सबसे अधिक काम होने का जिक्र आता है तो उसका क्रेडिट लेने के लिए तो लड्डू लेकर तुरंत पहुंच जाते हैं लेकिन सैक्टर-13 की सडक़ें जो इतने लंबे समय से खस्ता हाल में है उनकी ओर उनका कोई ध्यान नहीं है। जो अपने घर के सामने के सडक़ के गड्ढों को ठीक नहीं करवा सकता हो ऐसे नेताजी से लोग क्या उम्मीद कर सकते हैं। उक्त नेताजी केवल सरकार में मलाई खाने की बजाय वार्ड के प्रतिनिधि होने के नाते सडक़ों व सैक्टरवासियों की समस्याओं की ओर भी ध्यान दें।
जितेन्द्र श्योराण ने निगम अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि मानसून से पहले सैक्टर-13 सहित पूरे शहर की सडक़ों को पूरी तरह से ठीक किया जाए। उन्होंने चेताते हुए कहा कि यदि एक-दो दिन में ही सैक्टर-13 की सडक़ों की मुरम्मत शुरू नहीं हुई तो हिसार संघर्ष समिति सैक्टरवासियों के साथ धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाएगी जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जितेंद्र श्योराण के साथ समिति सदस्य सुरेंद्र सोनी, मनविंदर सेठी व जयभगवान ग्रेवाल आदि भी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button