अन्यहरियाणा

श्रम कल्याण बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने पर जांगड़ा समाज ने किया नरेश जांगड़ा का अभिनंदन

विश्वकर्मा धर्मशाला में आयेाजित अभिनंदन समारोह में पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित

एंटिक ट्रुथ | हिसार

भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेश जांगड़ा को हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने पर रेड स्कवेयर स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में जांगिड़ सभा हिसार व जांगड़ा समाज के लोगों द्वारा उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समाज के लोगों ने फूल मालाओं के साथ पगड़ी पहनाकर नरेश जांगड़ा को सम्मानित किया। समाज के लोगों ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जांगड़ा समाज को सरकार में अहम स्थान देकर समाज का जो मान-सम्मान किया है उसके लिए हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं पूर्व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई का आभार जताते हैं। हरियाणा प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार लाने में जांगड़ा समाज अपना पूरा समर्थन व सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नरेश जांगड़ा समाज के हितों के लिए पूर्ण रूप से प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर नरेश जांगड़ा ने कहा कि समाज ने जो मान-सम्मान मुझे दिया उसके लिए मैं तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त करता हूं और समाज के लोगों को पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रयासरत्त रहूंगा और हर कदम पर आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। नरेश जांगड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी पिछड़ा वर्ग व गरीब, मजदूर के हित में अनेक कार्य किए हैं और समाज के राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत्त है। ओबीसी मोर्चा का उपाध्यक्ष और हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड का चेयरमैन होने के नाते मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपको निराश नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में समाज के लोगों का अहम योगदान है जिसके लिए मैं सदा आप सभी का ऋणि रहूंगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश, रामधन, अजयकांत जांगड़ा, जिला प्रधान उदय सिंह रायपुर, उपप्रधान वेद प्रकाश मिर्जापुर, पूर्व प्रधान रामतीर्थ सुथार, प्रेम सिंह सरसौद, पूर्व प्रधान महेंद्र डोभी, दलीप सिंह, रामकुमार डी.एफ.ओ., सुशील जांगड़ा, महेश जांगड़ा, मंजीत व सचिन जांगड़ा सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button