टेक्नॉलॉजीफिटनेसहरियाणा

आंखें हमारे शरीर का अभिन्न अंग, इनकी देखभाल जरूरी : राजेंद्र अग्रवाल

अणुव्रत समिति ने गांव मंगाली में लगाया आंखों का पांचवां विशाल नि:शुल्क जांच शिविर,

एंटिक ट्रुथ | हिसार

अणुव्रत समिति हिसार द्वारा अणुव्रत अमृत महोत्सव के संपन्नता पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य तपो मूर्ति मुनिश्री पृथ्वी राज व मुनिश्री देवेन्द्र कुमार के पावन आशीर्वाद से गांव मंगाली आंखों का पांचवां विशाल नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अजय सोनी चीफ मैनेजर इंडियन ओवरसीज मौजूद रहे व मंच संचालन सतपाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम विनोद जैन के अनुव्रत गीत से शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ श्री बालाजी गौशाला के वेदप्रकाश सिंघल ने किया। इस शिविर में गीतांजलि हस्पताल की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजुला और डॉ. दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में विशाल आंखों का निशुल्क चैकअप शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आंखों के 265 से अधिक मरीजों के आंखों की जांच की गई और 50 लोगों को आप्रेशन के लिए चुना गया।  80 मरीजों को चश्मे के नंबर दिए गए। शिविर में आंखों की दवा नि:शुल्क दी गई। अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने शिविर में आए चिकित्सकों व गांव के गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत व धन्यवाद किया। शिविर के आयोजन में समाजसेवी प्रधान नरेश सिंघल का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समिति द्वारा पूरे देश में अणुव्रत वाहिनी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत इस शिविर का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व भी समिति द्वारा अनेक सामाजिक गतिविधियां आयोजित करवाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आंखें हमारे शरीर का अभिन्न अंग है और इनके बिना हमारा जीवन अधंकारमय है। इसलिए इनकी देखभाल बेहद जरूरी है। गांवों में विशेष तौर पर बढ़ती उम्र में बुजुर्गों को आंखों व दिखाई देने संबंधी समस्या बढ़ जाती है। ऐसे बुजुर्गों को ऑपे्रशन के लिए चुना गया है  शिविर में पहुंचे चिकित्सकों को समिति की ओर से अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान आगामी  24 मार्च को होने वाले राष्ट्रव्यापी इको फं्रेडली फैस्टिवल अभियान के अंतर्गत तिलक होली मनाने के लिए गांव वासियों को शामिल होने के लिए  प्रेरित किया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मुकेश गर्ग, जगदीश लाल, नेक मोहम्मद, शुभम शर्मा, मनोज गोस्वामी, सुनीता,  विकास शर्मा, शेखर, अनिल जैन, जगदीश गर्ग, राजकुमार सोनी, विनोद जैन, सुधीर सोनी, आकाश सोनी  व गांव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button