अन्य

राजेश हिन्दुस्तानी  साफ छवि के उम्मदीवारों को ही टिकट दिए जाने की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों को लिखे पत्र

हिन्दुस्तानी व विभिन्न संगठन मिलकर 20 अप्रैल को शहर में निकालेंगे ‘मेरा स्वाभिमान तिरंगा जनजागृति यात्रा'

एंटिक ट्रुथ | हिसार

जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने देश की सभी राजनीतिक पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस, आप, कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना सहित सभी बड़े नेताओं व पार्टियों को लिखे पत्र में हिंदुस्तानी ने साफ छवि व देशहित में करने वाले लोगों को ही टिकट देने की मांग की है। विभिन्न राजनीतिक दलों को लिखे पत्र में हिन्दुस्तानी ने कहा कि सभी दलों को जाति, धर्म, क्षेत्र व भाषा के आधार पर नहीं साफ छवि व देश व समाजहित में काम करने वाले लोगों को पार्टियाँ, संस्थाऐं चुनाव लड़वाएँ जिससे भ्रष्टाचार रहित व अपराध मुक्त भारत बने। इससे देशहित व पार्टियों का भी हित होगा।
उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों, संस्थाओं व व्यक्तियों से करबद्ध प्रार्थना की कि वे साफ छवि और समाजहित में काम करने वाले लोगों को वे टिकट दें, ताकि अच्छे लोगों को राजनीति में लायें ताकि दुखी जनता की सेवा करके, हमारे महान देशभक्तों, शहिदों के सपनों को पूरा कर सकें। गाँधी जी, भगत सिंह, सुभाषचन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस जैसे अनेकों देशभक्तों का हम भारतीयों पर जो कर्ज है, वो उतार सकें। 76 वर्षों की आजादी के दौरान आज देश की जनता सब पार्टियों से निराश है, पार्टियां कई भ्रष्ट व अपराधी लोगों को भी टिकट देकर देश के संविधान, जनता व शहीदों का अपमान करती हैं और चुनाव में करोड़ों रूपये खर्च करती है, जबकि साफ छवि वाले व्यक्तियों को आम जनता पसन्द करती है और उसके लिए चुनाव में इतना पैसा नहीं लगाना पड़ेगा जिससे पार्टियों को फायदा होगा। साफ छवि वाले प्रत्याशी विजयी होंगे, जिससे देश व जनता का भला होगा। भ्रष्टाचारी व अपराधी को कोई पसन्द नहीं करता। नेता लोग पांच साल बाद ही जनता के पास आते हैं, जबकि वो जनता से जुड़े रहें, जरूरी व जायज काम करते रहें, तो लोग उन्हें विजयी बनाते हैं, चुनाव में करोड़ों रूपयों खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पार्टियां जाति, धर्म, भाषा व क्षेत्र के आधार पर टिकट देती है, जबकि ये देश का दुर्भाग्य है, जनता बेबस है। पार्टियां तथा जनता को भी किसी जाति धर्म, भाषा क्षेत्र के आधार पर चुनाव में साफ छवि वाले लोगों को चुनेंगे तो वो सबकी बेहतर आवाज उठाऐंगे व भ्रष्टाचार रहित अपराध मुक्त भारत होगा।
हिन्दुस्तानी ने कहा कि उन्हें विश्वास विभिन्न राजनीतिक दल उपरोक्त बातों पर गौर करके देशहित में काम करेंगे। आपस में कटुता व लड़ाई-झगड़े न हों, विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र भारत में चुनाव 2024 में पूरे विश्व की भारत पर निगाहें हैं, हम सब मिलकर इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करें तथा संकल्प लें तथा विश्व में भारत का नाम रोशन करें। उन्होंने चुनाव आयोग व माननीय सुप्रीम कोर्ट से भी प्रार्थना की कि वे इस मामले में कड़ा संज्ञान लें।
वहीं हिंदुस्तानी दारा तिरंगा 5080 दिनों से उठाये रखने पर 20 अप्रैल को शहर में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से मेरा स्वाभिमान तिरंगा जनजागृति यात्रा का योजना किया जाएगा। हिंदुस्तानी ने इसके लिए प्रशासन से अनुमति भी ले ली। इस कार्यक्रम के दौरान मातदान अवश्य करने व कई सामाजिक दृष्टिकोण पर जागृति मुहीम चलाई जाएगी। इसके अलावा हिन्दुस्तानी द्वारा शहर में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होना भी जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button