नेताओं को विवादास्पद व बेतुकी बयानबाजियों से बचना चाहिए : संजीव कौशिक
एंटिक ट्रुथ | हिसार
चुनावों के दौरान नेताओं को विवादास्पद व बेतुकी बयानबाजियों से बचना चाहिए। नेता जनता के प्रतिनिधि होते हैं और एक जन प्रतिनिधि ही यदि संयमित भाषा का इस्तेमाल नहीं करता है तो जनता में उसका गलत प्रभाव जाता है। यह बात सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कौशिक ने रणजीत सिंह चौटाला द्वारा पहले ब्राह्मण समाज के प्रति दिए गए बयान व बाद में काफी मांगे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
संजीव कौशिक ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव ही ‘सर्वें भवंतु सुखिन:’ की कामना की है और सर्व समाज के कल्याण के लिए सदैव अग्रणीय समाज रहा है। ब्राह्मणों ने समाज को हमेशा सही रास्ता दिखाया है तथा उसके उत्थान में पूर्ण योगदान दिया है और सदा सभी के मंगल की कामना की है। रणजीत सिंह चौटाला ने समाज के प्रति कही गई बातों के लिए हिसार की ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के लोगों के बीच जाकर माफी मांगी है यह हमारी सामाजिक समरसता को दर्शाता है और अच्छी बात है। ब्राह्मण समाज को भी अब इसे अधिक तूल न देते हुए मामले को शांत करने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर संजीव कौशिक के साथ राजेंद्र शर्मा, प्रदीप कौशिक, संदीप शर्मा, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सत्यम, सुनील शर्मा, सतीश शर्मा व उमेद शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।