सर्वजन समाज पार्टी का 48वाँ धरना प्रदर्शन एवं भूखहड़ताल 7 मार्च को : एन.सी. चावला
ससपा सोसायटी घोटाले के पीडि़तों के साथ सोसायटी घोटाले व भ्रष्टाचार के खिलाफ निरीक्षक, प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक कार्यालय समक्ष देगी धरना : एन.सी. चावला
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला ने बताया कि पाटी द्वारा आगामी 7 मार्च को प्रात: 10 बजे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन भूख हड़ताल निरीक्षक, प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवर ग्रीन सोसायटी बैंक (रामपुरा मोहल्ला) कार्यालय नजदीक रेलवे फाटक (पुल) बिजली घर, कृष्णा नगर, हिसार में लगाया जाएगा।
ससपा अध्यक्ष नंदकिशोर चावला ने बताया कि सोसायटी घोटाले की पीडि़ता सपना मैहता ने सहकारिता विभाग हरियाणा (सोसाइटी) के अधिकारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. नंबर 0126 एच.टी.एम. थाना, हिसार में दिनांक 24-02-23 को आई पीसी की धारा 406, 420,120 बी धोखाधड़ी आदि धाराओं में दर्ज करवाई है और जनता से लगभग 23 करोड़ 38 लाख 80 हजार 655 रूपय घोटाला वर्ष 2017 सहकारिता विभाग हरियाणा के अधिकारीयों की मिलीभगत से हुआ है जिस में सहकारिता विभाग के चार अधिकारी तथा सत्ता से जुड़े व्यक्ति भी शामिल हैं।
चावला ने बताया कि आरोपी अधिकारियों व अन्य आरोपियों को सहकारिता विभाग हरियाणा और पुलिस विभाग गिरफ्तार करने की बजाय बचाना चाहती है प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक ने 367 आदमियों को 15 करोड़ 62 लाख 41 हजार 395 रूपए लोन सोसायटी एक्ट 1984 में फर्जीवाड़ा कर दिया गया है और सैक्टर-13 की कोठी अटेच वर्ग गज 605 (एक कनाल) की फर्जी बोली 45 लाख रूपए में कर दी गई हैं और बोली से एक दिन पहले बोलीदाता द्वारा बैंक ड्राफ्ट 15 लाख रुपये का जारी किया गया है और सैक्टर 13 कोठी अटेच वर्ग गज 605 (एक कनाल) की बजारी कीमत लगभग 8 करोड़ रूपए से भी अधिक है और सहकारिता विभाग हरियाणा को लगभग 8 करोड़ का नुकसान किया गया है और अधिकारियों ने मिल कर लोन ऋण का रिकार्ड भी खुर्द बुर्द कर दिया है। जिस कारण 23 करोड़ 38 लाख 80 हजार 655 रूपए सहकारिता विभाग हरियाणा / सरकार की आड़ में दिन दिहाड़े खाता धारकों से लुटा गया है। सहकारिता विभाग हरियाणा ने जनता को सेविंग अकाउंट पास बुक, रसीदें जमा राशि और आर डी एफ आदि अकाउंट से संबंधित सभी रिकार्ड भी दिया गया था पुलिस को सभी रिकार्ड देने के बाद, और एफ. आई. आर. दर्ज होने पर भी पुलिस कोई कार्यवाई नहीं कर रही है।
चावला ने कहा कि सपना मेहता धर्म पत्नी सुभाष चन्द्र के 14.50 लाख रूपए और 24 करोड़ रुपए खाताधारकों को सहकारिता विभाग हरियाणा बैंक ब्याज सहित शीघ्र अदा करें और दोषियों के खिलाफ सरकार शीघ्र कार्रवाई करें। इसके अलावा धरने के माध्यम से यह भी मांग उठाई जाएगी कि हरियाणा सरकार में एक एम एल ए को लगभग सात बार बनने पर सात बार पेंशन हरियाणा सरकार द्वारा अदा की जा रही है जबकि सभी एम.एल.ए. करोड़पति या अरबपति हैं, फिर भी पैंशन हरियाणा सरकार द्वारा अदा की जा रही है हरियाणा सरकार एम.एल. ए. की पेंशन भी बंद करें और गरीब आदमी, गरीब विधवा तथा विकलांग को मासिक पेंशन 10 हजार रुपए अदा करें। साथ ही शहर में प्रोपर्टी टैक्स का सर्वे हरियाणा सरकार ने याशी कम्पनी के द्वारा करवाया गया था जो लगभग 90 प्रतिशत गलत किया गया है जिस कारण मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा ने कम्पनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया था और 58 करोड़ रुपए जो पेमेंट याशि कम्पनी को दी गई उस की सरकार वसूली ब्याज सहित करे और दोषियों पर कार्रवाई करके जनता को परेशानी से छुटकारा दिया जाए।
इसके साथ ही मंडी लोहारी राघो (हिसार) में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए 33 के वी वाट का शिलान्यास लघु सचिवालय हिसार मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा लगभग एक साल पहले किया गया था और हैदराबाद की कम्पनी को 6 करोड़ रुपए का टैंडर दिया गया था जिसकी समय सीमा भी समाप्त काफी समय से हो चुका है परन्तु मौके पर आज तक एक तार भी नहीं लगी है और 6 करोड़ रुपए का घोटाला अधिकारियों द्वारा किया गया है सरकार तुरंत इस की जांच करवाए।
चावला ने कहा कि सभी सोसायटी घोटाला पीडि़त निरीक्षक सहकारिता विभाग हरियाणा / प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक, नजदीक रेलवे फाटक (पुल) बिजली घर, कृष्णा नगर, हिसार में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचें।